ETV Bharat / state

खेल मंत्री मामला: गृहमंत्री से मिलने के बाद पीड़ित महिला कोच को मिली पुलिस सुरक्षा

author img

By

Published : Jan 1, 2023, 8:23 PM IST

victim coach got police protection
victim coach got police protection

खेल मंत्री संदीप सिंह पर लगे छेड़छाड़ के आरोप को लेकर मामला बहुत आगे बढ़ चुका है. रविवार को पीड़िता ने गृहमंत्री से मुलाकात की (Victim National athletic met Home Minister) है. जिसके बाद पीड़िता को पुलिस सुरक्षा प्रदान की गई है.

पंचकूला: हरियाणा के खेल मंत्री संदीप सिंह पर जूनियर महिला कोच के साथ छेड़छाड़ करने के मामले में पीड़ित को पुलिस सुरक्षा मिली है. चंडीगढ़ पुलिस की ओर से इस मामले में विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है. पीड़ित महिला कोच रविवार को हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज को उनके निवास स्थान अंबाला में मिली (Home Minister Anil Vij on molestation case) थी. जिसके बाद पीड़ित महिला कोच को पुलिस सुरक्षा (victim coach got police protection) दी गई है.

पीड़ित जूनियर महिला कोच ने कहा चंडीगढ़ में एफआईआर दर्ज होने के बाद जल्द ही वह अपना स्टेटमेंट पुलिस को देगी. पीड़ित महिला कोच ने कहा कि चंडीगढ़ पुलिस पर उन्हें पूरा भरोसा है और वह अपना काम ईमानदारी से करेंगे. उन्होंने कहा कि मुझे उम्मीद है कि इस मामले में उन्हें इंसाफ मिलेगा. पीड़िता ने कहा कि संदीप सिंह ने स्पोर्ट्स का चार्ज वापस दिया है लेकिन अभी भी मंत्री हैं.

उन्होंने कहा कि अभी भी मंत्री के पद पर (Sports Minister Molestation Case) हैं और वह नहीं चाहती कि उनकी जांच किसी दबाव में हो. पीड़िता का कहना है कि संदीप सिंह अपने मंत्री पद से इस्तीफा दें और मामले की निष्पक्ष जांच हो. सरकार से मांग है कि खेल मंत्री संदीप सिंह का तुरंत प्रभाव से इस्तीफा ले ताकि वह अपने पद का कोई गलत फायदा ना उठा सकें.

यह भी पढ़ें-खेल मंत्री पर छेड़छाड़ मामला: गृह मंत्री अनिल विज से मिली महिला कोच, विज ने निष्पक्ष जांच का दिया आश्वासन

पीड़िता ने कहा कि मैंने कहीं स्टेटमेंट नहीं दिया कि मैं ओलंपियन हूं और मैं नेशनल एथलीट हूं. उसने कहा कि वह ओलंपिक टीम का हिस्सा थी और ओलंपिक नहीं खेल पाई. पीड़ित जूनियर महिला कोच का कहना है कि दो दिन से सोशल मीडिया में कुछ लोग मुझे गलत बोल रहे हैं लेकिन मेरा करैक्टर ही मेरी सबसे बड़ी ताकत है. मुझे लगता है यह मंत्री पद से हटेगा और जेल भी जाएगा. पीड़िता ने कहा कि अनिल विज से उनकी मुलाकात हुई है और उन्हें उम्मीद है कि उन्हें इंसाफ मिलेगा. अनिल विज ने आश्वासन दिया है कि सच को सामने लाया (National athlete accuses Haryana Sports Minister) जाएगा.

महिला आयोग पर बोलते हुए पीड़िता ने कहा कि अभी तक महिला आयोग ने उनसे संपर्क नहीं किया जबकि उनके द्वारा उन्हें ईमेल और खुद संपर्क करने की कोशिश की. लेकिन जिस पर आरोप है उनका पक्ष सुना गया है लेकिन मेरा पक्ष अभी तक नहीं सुनाया गया. महिला आयोग ने संदीप सिंह का पक्ष (haryana sports minister sandeep singh) सुनकर फाइनल फैसला ले लिया. इस मामले को लेकर हरियाणा पुलिस द्वारा बनाई गई कमेटी पर बोलते हुए पीड़िता ने कहा कि मैं इसके खिलाफ हूं क्योंकि मेरा मामला चंडीगढ़ का है. मेरे पास आधिकारिक तौर पर कोई सूचना नहीं है. मेरे साथ जो हादसा हुआ वह चंडीगढ़ में हुआ है तो हरियाणा सरकार के पास मैंने शिकायत दर्ज नहीं करवाई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.