ETV Bharat / state

Micro Irrigation Project In Morni: पहाड़ी क्षेत्र मोरनी के लोगों के लिए खुशखबरी, 20 करोड़ की लागत से लगेगी सूक्ष्म सिंचाई परियोजना

author img

By

Published : Jun 19, 2023, 3:25 PM IST

Updated : Jun 19, 2023, 3:35 PM IST

Micro Irrigation Project In Morni
Morni area of ​​Panchkula district

हरियाणा के पहाड़ी क्षेत्र मोरनी के लोगों के लिए अच्छी खबर है. सरकार ने मोरनी क्षेत्र में किसानों की समस्या देखते हुए एक सूक्ष्म सिंचाई परियोजना (Micro Irrigation Project In Morni) लगाने को मंजूरी दे दी है. ये परियोजना पूरी तरह से सौर ऊर्जा पर आधारित होगी.

चंडीगढ़: शिवालिक पहाड़ियों में बसे पंचकूला जिले के मोरनी क्षेत्र के किसानों को बेहतर सिंचाई सुविधा उपलब्ध कराने के मकसद से सरकार ने मोरनी में एक बड़ी सूक्ष्म सिंचाई परियोजना लगाने का निर्णय लिया है. लगभग 20 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली इस परियोजना से लगभग 1280 एकड़ क्षेत्र के किसानों को सिंचाई की सुविधा मिलेगी.

ये भी पढ़ें- सोनू सूद ने की थी मोरनी क्षेत्र के जिन छात्रों की मदद, अब भी वो पढ़ने के लिए मुश्किलों से लड़ते हैं

मुख्यमंत्री मनोहर लाल की अध्यक्षता में सोमवार को चंडीगढ़ में हुई उच्चाधिकार प्राप्त क्रय समिति (एचपीपीसी) की बैठक में इस महत्त्वपूर्ण परियोजना को मंजूरी प्रदान की गई. इसके अलावा, बैठक में लगभग 87 करोड़ रुपये से अधिक की खरीद व कॉन्ट्रेक्ट को मंजूरी दी गई. बैठक में सिंचाई, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग और मिकाडा के कुल 4 एजेंडे रखे गए थे. बैठक में सभी एजेंडे को मंजूरी दी गई. बैठक में बताया गया कि आज विभिन्न कंपनियों से नेगोसिएशन के बाद दरें तय करके लगभग 1 करोड़ 41 लाख रुपये की बचत की गई है.

मोरनी पायलट प्रोजेक्ट के सफल होने के बाद अन्य जगहों पर भी इसी तरह के सूक्ष्म सिंचाई प्रोजेक्ट लगाये जायेंगे. मुख्यमंत्री ने कहा कि मोरनी खण्ड में टपरिया, कंडियावाला, कैंबवाला, खैरवाली परवाला और लश्करीवाला गांवों के लिए सौर ऊर्जा संचालित एकीकृत सूक्ष्म सिंचाई परियोजना से न केवल सिंचाई की सुविधा मिलेगी बल्कि इस क्षेत्र में उत्पादन में भी बढ़ोतरी होगी. इस पायलट प्रोजेक्ट के सफल होने के बाद प्रदेश में अन्य स्थानों पर भी ऐसे प्रोजेक्ट लगाए जाएंगे. बैठक में बताया गया कि एकीकृत सूक्ष्म सिंचाई परियोजना के तहत इंफिल्ट्रेशन गैलरी बनाई जाएगी, जिससे साफ पानी को आगे भेजा जाएगा. पाइपलाइन तथा कुहल के माध्यम से पानी को स्टोरेज टैंक तक पहुंचाया जाएगा. जहां सूक्ष्म सिंचाई के लिए ड्रिप इरिगेशन प्रणाली स्थापित की जाएगी.

ये भी पढ़ें- सुपर हीरो की तरह सीएम मनोहर लाल ने मोरनी की झील में दौड़ाया जेट स्कूटर, देखिए जबरदस्त वीडियो

सीएम की बैठक में गुरुग्राम जिले में गांव बास पदमका से सिवारी तक इंदौरी नदी का पुर्नउद्धार की परियोजना को भी मंजूरी दी गई. इस पर लगभग 20 करोड़ 80 लाख रुपये की लागत आएगी. इसके अलावा, सिंचाई विभाग की लगभग 10 करोड़ रुपये से अधिक की एक और परियोजना को मंजूरी दी गई. इसके तहत, लाखन माजरा लिंक ड्रेन पर वीआर पुलों का पुनर्निर्माण किया जायेगा. बैठक में आदमपुर में 2 इंटरमीडिएट पंपिंग स्टेशन बनाने के साथ ही सीवरेज नेटवर्क सिस्टम स्थापित करने के प्रोजेक्ट को भी मंजूरी प्रदान की गई. इस पर लगभग साढ़े 34 करोड़ रुपये की लागत आएगी.

ये भी पढ़ें- कोरोना काल में सूना पड़ा हरियाणा का इकलौता टूरिस्ट हिल स्टेशन मोरनी, अब तक लाखों का नुकसान

Last Updated :Jun 19, 2023, 3:35 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.