ETV Bharat / state

वन मंत्री ने अधिकारियों को दिया प्रदेश में 1 करोड़ 25 लाए नए पेड़ लगाने के आदेश

author img

By

Published : Jun 9, 2020, 9:05 PM IST

forest minister kanwar pal gujjar said we will plant 1.25 crore trees in haryana
वन मंत्री ने अधिकारियों को दिया प्रदेश में 1 करोड़ 25 लाए नए पेड़ लगाने के आदेश

मंत्री कंवर पाल गुज्जर ने वन अधिकारियों की बैठक ली. इस दौरान उन्होंने कहा कि हरियाणा के 7 प्रतिशत फोरेस्ट एरिया को 20 प्रतिशत तक ले जाने का टारगेट रखा.

पंचकूला: मंगलवार को वन विभाग के मंत्री कंवर पाल गुज्जर पहुंचे. इस मौके पर उन्होंने वन विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक ली. बैठक के बाद प्रेस वार्ता करते हुए कवर पाल गुर्जर ने कहा कि हरियाणा में 7 प्रतिशत फोरेस्ट है और मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने फारेस्ट को 20 परसेंट तक ले जाने की बात रखी है. इसी के चलते आज बैठक में फैसला लिया गया है कि 1100 गांव के मंदिर, गुरुद्वारा, कॉलोनी और सार्वजनिक जैसी जगहों पर जहां भी जगह है वहां पेड़ लगा कर हरियाली रखने का काम किया जाएगा.

मंत्री कंवर पाल ने ली वन अधिकारियों के साथ बैठक, देखिए वीडियो

हरियाणा इंपोर्टेंट है- मंत्री

मंत्री कंवर पाल गुज्जर ने कहा कि अबकी बार 1 करोड़ 25 लाख पेड़ लगाने का टारगेट रखा है. कंवरपाल ने कहा कि एक गांव में वृक्ष मित्र को भी नियुक्त किया जायेगा और विभाग का ये भी टारगेट है कि और 100 पेड़ कहीं लगाए जाएंगे. वे सभी पेड़ हरे होने चाहिए, क्योंकि कीमती पेड़ इतना महत्वपूर्ण नहीं है, बल्कि हरियाली इम्पोर्टेन्ट है.

31 अगस्त के बाद स्कूलों में लगेंगी छोटी कक्षाएं

कंवरपाल गुर्जर ने बताया कि छोटी क्लास को 31 अगस्त तारीख के बाद खोलना तय किया गया है, इसी तरह 5वीं से लेकर 8वीं तक कि क्लास को 15 अगस्त के बाद शुरू किया जायेगा. उन्होंने बताया कि 9वीं क्लास से लेकर 12वीं तक की क्लास को 15 जुलाई के बाद खोलने का विचार बनाया है. हालांकि उन्होंने कहा कि इनमें से कोई भी नियम पत्थर पर लकीर नहीं है, क्योंकि फाइनल फैसला समय और हालातों के मुताबिक ही लिया जाएगा.

ये भी पढ़ें- PUBG बदलेगा नियम! हरियाणा-पंजाब हाई कोर्ट में सुनवाई के दौरान कंपनी ने दी जानकारी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.