ETV Bharat / state

हरियाणा पुलिस अकादमी के नए निदेशक डॉक्टर सीएस राव ने संभाला पदभार

author img

By

Published : Mar 1, 2021, 5:41 PM IST

अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक डॉक्टर सीएस राव ने सोमवार को हरियाणा पुलिस अकादमी के निदेशक का पदभार ग्रहण किया. उन्होंने अधिकारियों के साथ बैठक भी की.

Dr CS Rao
Dr CS Rao

पंचकूला: अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक डॉक्टर सीएस राव ने सोमवार को हरियाणा पुलिस अकादमी के निदेशक का पदभार ग्रहण किया. डॉक्टर राव भारतीय पुलिस सेवा 1995 बैच हरियाणा कॉडर के अधिकारी हैं. इस नियुक्ति से पूर्व डॉक्टर राव ने देश और विदेश में अनेक महत्वपूर्ण पदों पर अपने दायित्व का निर्वहन किया है.

डॉक्टर राव को संयुक्त राष्ट्र शांति मिशन पदक 2004 तथा सराहनीय सेवाओं के लिए पुलिस पदक 2012 से सम्मानित किया जा चुका है. डॉक्टर राव ने आज अकादमी के अधिकारियों की बैठक ली और प्रशिक्षण गतिविधियों के बारे में चर्चा की.

Dr CS Rao
हरियाणा पुलिस अकादमी के नए निदेशक डॉक्टर सीएस राव ने संभाला पदभार

डॉक्टर सीएस राव ने 1997 में सहायक पुलिस अधीक्षक रोहतक से हरियाणा पुलिस में सेवा आरम्भ की और इसके बाद एएसपी हिसार, एडीसी गवर्नर रहे. इन्होंने पंचकूला, महेन्द्रगढ़, रेवाड़ी, रोहतक, यमुनानगर और फतेहाबाद के पुलिस अधीक्षक के रूप में तथा डीसीपी मुख्यालय गुरुग्राम, एसपी सिक्योरिटी, एडीआइजी सीआइडी पद पर भी शानदार कार्य किया. डॉक्टर राव ने पुलिस महानिरीक्षक राज्य अपराध शाखा, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक राज्य अपराध शाखा गुरुग्राम के महत्वपूर्ण पदों पर अपनी सेवाएं दी.

ये भी पढ़ें- विपक्ष की भूमिका निभाएगा अपना भारत मोर्चा, उठाएंगे दबे-कुचले लोगों की आवाज: अशोक तंवर

हरियाणा राज्य के अलावा डॉक्टर राव ने केन्द्र में प्रतिनियुक्ति पर केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल में पुलिस उप-महानिरीक्षक पर पर तैनात रहे. राज्य और देश में ही नहीं इन्होंने मई 2003 व मई 2004 तक विदेश में संयुक्त राष्ट्र शांति मिशन में उत्कृष्ट कार्य किया. इसके लिए इन्हें संयुक्त राष्ट्र शांति मिशन पदक से नवाजा गया है. निदेशक के आगमन पर अकादमी के पुलिस उप-महानिरीक्षक डॉ अरूण सिंह व पुलिस अधीक्षक राजेश कालिया ने उनकी अगवानी की. डॉक्टर राव ने उनके सम्मान में लगाई गई सशस्त्र गार्द की सलामी भी ली.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.