ETV Bharat / state

पलवल: KMP एक्सप्रेस-वे पर सड़क हादसे में बाइक सवार दंपति सहित तीन की मौत

author img

By

Published : May 27, 2020, 6:25 PM IST

three killed in road accident on KMP expressway in palwal
केएमपी एक्सप्रेस वे पर हुए सड़क हादसे में तीन की मौत

पलवल के केएमपी एक्सप्रेस वे पर खड़े ट्रक में पीछे से आ रही बाइक टकरा गई. बाइक और ट्रक की भिड़ंत में बाइक सवार दंपति सहित तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस ने मृतक के बेटे के बयान पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

पलवल: जिले के केएमपी एक्सप्रेस वे पर सड़क किनारे खड़े ट्रक में पीछे से एक बाइक टकरा गई. ट्रक और बाइक की टक्कर में बाइक पर सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे की सूचना मिलते ही सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने मृतक के पुत्र की शिकायत पर अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

अधिवक्ता नन्दकिशोर ने बताया कि मृतक दंपत्ति उनके मौसा-मौसी थे. उन्होंने बताया कि गांव धोलागढ़ के निवासी मौसा धर्मबीर(55 साल) और मौसी अमरवती(50 साल) मानेसर में रहते थे. उनके साथ मथुरा के गांव उमरी निवासी सुरेश(45) भी था. बुधवार की सुबह धर्मबीर, अमरवती और सुरेश बाइक पर सवार होकर पलवल आ रहे थे.

केएमपी एक्सप्रेस वे पर हुए सड़क हादसे में तीन की मौत

पलवल के गांव महेशपुर के पास सड़क के किनारे एक ट्रक खड़ा था. उसी दौरान पीछे से आ रही बाइक ट्रक में टकरा गई. जिसके बाद हादसे में घायल हुए तीनों लोगों को उपचार के लिए सिविल अस्पताल लाया गया. जहां डॉक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया. उन्होंने बताया कि सड़क के किनारे खड़े ट्रक का इंडिकेटर नहीं जल रहा था. जिसकी वजह से बाइक सवारों को पता नहीं चल पाया कि आगे ट्रक खड़ी है. जिसकी वजह से हादसा हो गया.

वहीं पुलिस जांच अधिकारी दुर्गा प्रसाद ने बताया कि उन्हें सड़क हादसा होने की सूचना मिली. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेज दिया. उन्होंने बताया कि मृतक धर्मबीर पुत्र सतपाल की शिकायत पर अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद तीनों शवों को परिजनों के हवाले कर दिया गया.

इसे भी पढ़ें: फरीदाबाद में सड़क पर घूम रहे युवक को बदमाशों ने चाकू मारकर की लूटपाट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.