ETV Bharat / state

Road accident in palwal: स्कूटी सवार दो छात्राओं को ट्रैक्टर ने मारी टक्कर, एक की मौके पर मौत

author img

By

Published : Jun 25, 2022, 4:54 PM IST

Tractor collision in scooty in Palwal
स्कूटी सवार दो छात्राओं को ट्रैक्टर ने मारी टक्कर

पलवल में होडल गढ़ीपट्टी सड़क मार्ग पर स्कूटी सवार दो छात्राओं को एक ट्रैक्टर ने टक्कर मार (Accident in hodal garhipatti palwal) दी. टक्कर लगने से एक छात्रा की मौके पर ही मौत हो गई और दूसरी छात्रा गंभीर रूप से घायल हो गई.

पलवल: होडल गढ़ीपट्टी सड़क मार्ग पर स्कूटी सवार दो छात्राओं को एक ट्रैक्टर ने टक्कर मार (Road accident in palwal) दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि एक छात्रा की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि दूसरी छात्रा गंभीर रूप से घायल हो गई. वहीं इस हादसे के बाद आरोपी ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर को मौके पर छोड़कर मौके से फरार हो गया. होडल थाना पुलिस ने मामले में शिकायत के आधार पर ट्रैक्टर को अपने कब्जे में लेकर अज्ञात चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.

जांच अधिकारी संदीप सिंह ने बताया कि यूपी के कामर गांव की गढ़ी निवासी शीतल और निशू दोनों सगी बहने हैं. दोनों होडल के महारानी किशोरी महाविद्यालय की पढ़ाई करती हैं. मृतक छात्रा शीतल बीबीए की पढ़ाई कर रही (Student died in road accident) थी, जबकि उसकी छोटी बहन घायल नीशू बीएससी नर्सिंग की पढ़ाई कर रही है. दोनों बहने घर से सुबह स्कूटी से होडल कॉलेज में पढ़ने के लिए जा रही थीं. जैसे ही वह गांव गढ़ीपट्टी स्थित होडल गढ़ीपट्टी सड़क मार्ग पर पहुंची, उसी दौरान ट्रैक्टर चालक ने उनकी स्कूटी में टक्कर मार दी.

स्कूटी सवार दो छात्राओं को ट्रैक्टर ने मारी टक्कर, एक की मौत, एक गंभीर रूप से घायल

टक्कर इतनी जोरदार थी कि स्कूटी सवार दोनों बहने स्कूटी से गिरकर ट्रैक्टर के नीचे आ गई जिससे शीतल की मौत हो गई, जबकि उसकी छोटी बहन निशू गंभीर रूप से घायल हो गई. सूचना पाकर मौक़े पर पहुंची पुलिस ने घायल को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया. जहां निशू की हालत गंभीर बनी हुई है. हादसे के बाद ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर को मौके पर छोड़कर मौके से फरार हो (Accident in hodal garhipatti palwal) गया.

पुलिस का कहना है कि मामले में शिकायत के आधार पर अज्ञात चालक के खिलाफ केस दर्ज करके ट्रैक्टर को अपने कब्जे में ले लिया है और चालक की तलाश शुरू कर दी गई है. वहीं मृतक छात्रा के ताऊ करण सिंह ने बताया कि दोनों बहनों का कोई भाई नहीं है. इनके पिता की भी वर्ष 2006 में मृत्यु हो चुकी है. दोनों बहने खेती का काम संभालती थीं और उसके बाद पढ़ने के लिए कॉलेज जाती थीं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.