पंचायत समिति के नवनिर्वाचित सदस्यों से बीजेपी विधायक की बैठक, सांप निकलने से मचा हड़कंप
Updated on: Dec 4, 2022, 7:12 PM IST

पंचायत समिति के नवनिर्वाचित सदस्यों से बीजेपी विधायक की बैठक, सांप निकलने से मचा हड़कंप
Updated on: Dec 4, 2022, 7:12 PM IST
रविवार को होडल में विधायक जगदीश नायर वीआईपी सूट में पंचायत समिति के नवनिर्वाचित सदस्यों से बैठक कर बातचीत कर रहे थे. उसी दौरान वहां पर सांप (snake in bjp mla meeting palwal) निकल आया.
पलवल: रविवार को बीजेपी विधायक जगदीश नायर ने पंचायत समिति के नवनिर्वाचित सदस्यों के साथ बैठक की. डबचिक पर्यटन केंद्र होडल (dubchik tourism center hodal) पर ये बैठक हुई. विधायक जगदीश नायर वीआईपी सूट में पंचायत समिति के नवनिर्वाचित सदस्यों से बैठक कर बातचीत कर रहे थे. उसी दौरान वहां पर सांप (snake in bjp mla meeting palwal) निकल आया.
कमरे में सांप दिखाई देते ही विधायक समेत पार्टी कार्यकर्ताओं और समिति के सदस्यों में भगदड़ मच गई और आनन-फानन में सभी कमरे से बाहर दौड़ पड़े. इसके बाद विधायक नायर ने पर्यटन केंद्र के कर्मचारियों को कमरे में सांप होने की जानकारी दी. जिसके बाद पर्यटन विभाग के कर्मचारी कमरे की तरफ दौड़ पड़े. कर्मचारियों ने जैसे-तैसे सांप को काबू कर लिया और उसे कमरे से बाहर निकाल दिया.
ये भी पढ़ें- फरीदाबाद में फार्म हाउस मालिक की गोली मारकर हत्या, आरोपी फरार
होड़ल विधायक जगदीश नायर (bjp mla jagdish nair) ने कहा कि जैसे ही उन्हें कमरे में सांप होने की सूचना मिली. तभी वो और पंचायत समिति के नवनिर्वाचित सदस्य कमरे से बाहर निकल गए और कमरे से बाहर निकल कर अपनी जान बचाई. उनका कहना है कि डबचिक पर्यटन केंद्र के आस-पास जंगल है. इसलिए इस तरह के जहरीले सांप यहां आ जाते हैं.
