पलवल में हरियाणा रोडवेज और स्कूल बस की टक्कर, 25 से ज्यादा  छात्र और सवारी घायल

author img

By

Published : Sep 21, 2022, 5:32 PM IST

पलवल में स्कूल बस और रोडवेज में टक्कर

पलवल के शहर थाना क्षेत्र के अंतर्गत गांव घुघेरा में हरियाणा रोडवेज और स्कूल बस की आमने-सामने की टक्कर हो गई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि स्कूल बस में सवार दर्जनभर बच्चों सहित करीब 25 सवारियां घायल हो गईं. हादसे के बाद रोडवेज चालक बस को मौके पर छोड़कर फरार हो गया.

पलवल: पलवल के नागरिक अस्पताल में अपना उपचार कराने पहुंचे भरतपुर निवासी पन्नालाल ने बताया कि वो गुरुग्राम से हरियाणा रोडवेज की बस में सवार होकर अपने नाती के साथ मथुरा जा रहे थे. बस में करीब 40 से 50 सवारियां थी. बस का चालक बस को लापरवाही से चला रहा था. जैसे ही बस पलवल के गांव घुघेरा के पास पहुंची. तभी सामने से आ रही स्कूली बस से टकरा गई. इस हादसे में स्कूल बस में सवार करीब 20 से 25 बच्चों सहित चालक व रोडवेज बस में सवार सवारियां घायल हो गई.

हादसे के बाद रोडवेज चालक बस को मौके पर छोड़कर फरार हो गया. गांव घुघेरा के रहने वाले प्रत्यक्षदर्शी रविंद्र की मानें तो स्कूल की छुट्टी होने के बाद स्कूल बस बच्चों को छोड़ने के लिए पलवल से धतिर गांव की तरफ आ रही थी. जैसे ही बस गांव घुघेरा के समीप पहुंची, तभी सोहना की तरफ से आ रही एक तेज रफ्तार रोडवेज बस ने स्कूली बस में सीधी टक्कर मार दी. टक्कर स्कूली बस के ड्राइवर साइड में लगी थी. जिस वजह से ड्राइवर के दोनों पैर बस के केबिन में फंस गये.

मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने काफी मशक्कत के बाद उसे बाहर निकाला और उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया. स्कूली बस में सवार करीब 20 से 25 बच्चों को काफी चोटे आई हैं साथ ही रोडवेज की सवारी भी घायल हैं. गनीमत ये रही कि बस में इस हादसे में किसी की जान नहीं गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.