ETV Bharat / state

Road accident in Palwal: सड़क किनारे खड़ी कार को ट्रक ने मारी टक्कर, कार सवार दो युवक जिंदा जले

author img

By

Published : Jun 28, 2022, 5:17 PM IST

Road accident in Palwal
ट्रक की टक्कर से कार में लगी आग

पलवल में एक भीषण सड़क हादसा हुआ (Road accident in Palwal) है. दरअसल, सड़क किनारे खड़ी कार में ट्रक ने टक्कर मार दी. ट्रक की टक्कर लगने से दो लोगों की जलकर मौत हो गई. पढ़ें पूरी खबर

पलवल: केएमपी एक्सप्रेस-वे पर जोधपुर गांव के पास ट्रक ने आई-टेन कार में टक्कर मार (truck car collision in palwal) दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार कई पलटे खाकर हाइवे से नीचे गिर गई. जिसके बाद कार और ट्रक दोनों में आग लग गई. आग लगने के बाद ट्रक सवार मौके से फरार हो गया. जबकि इस हादसे में कार सवार दो लोग जिंदा जल गए. जबकि तीन युवकों को मामूली चोटें आई हैं. सूचना मिलते ही सदर थाना पुलिस पहुंची और मृतकों के शवों को बाहर निकाला.

पलवल पुलिस ने मृतकों के शवों का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों के हवाले कर दिया है. पुलिस ने मृतकों के साथी की शिकायत पर अज्ञात चालक ट्रक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी (two people died in Palwal) है. थाना प्रभारी अनिल कुमार ने बताया कि छपरा जिले के कुंड भगवानपुर गांव के रहने वाले अर्जुन ने शिकायत दर्ज कराई है कि वो सांथलका गांव, जिला भिवाड़ी में रहते हैं. खबर है कि कि सुशील, दिनेश, गौरव व शंभू आई-टेन कार में सवार होकर भिवाड़ी से केएमपी के रास्ते हरिद्वार घूमने के लिए जा रहे थे.

ट्रक की टक्कर से कार में लगी आग, दो लोगों की जलकर मौत

जोधपुर गांव स्थित टोल से पहले उन्होंने किसी जरूरी काम के चलते कार को साइड में रोक दिया. कार से अर्जुन, गौरव व शंभू नीचे उतर गए जबकि सुशील व दिनेश कार में ही बैठे रहे. उसी दौरान मानेसर की तरफ से एक ट्रक तेज गति से आया और कार में पीछे से टक्कर मार दी. टक्कर लगने से कार में आग लग गई. सुशील और दिनेश कार से उतर नहीं पाए और दोनों की कार के अंदर ही जलकर मौके पर मौत हो गई, जबकि अर्जुन, गौरव व शंभू को मामूली चोटें आई हैं.

सूचना मिलते ही रात के समय गश्त पर मौजूद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और फायर बिग्रेड ने आग को बुझाया. मृतक सुशील व दिनेश कार में बुरी तरह से फंसे हुए थे. जिनके शवों को बाहर निकाला गया. पुलिस ने मृतकों का पोस्टमार्टम कराकर शव को परिजनों को सौंप दिया है. जानकारी के अनुसार मृतक सुशील मूलरूप से सांथलका गांव जिला भिवाड़ी, दिनेश टरवा गांंव जिला मुजफ्फपुर बिहार के रहने वाले थे. जबकि घायल हुए अर्जुन कुंड भगवानपुर गांव, जिला छपरा बिहार, गौरव नौरंगाबाद गांव, जिला अलीगढ़ यूपी व शंभू पाड साहनी टोल, जिला समस्दपुर बिहार के रहने वाले हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.