ETV Bharat / state

Raid in Balaji Lab Palwal: सीएम फ्लाइंग की टीम ने बालाजी लैब में की छापामारी, लैब संचालक को किया गिरफ्तार

author img

By

Published : Jul 14, 2022, 1:31 PM IST

Raid in Balaji Lab Palwal
सीएम फ्लाइंग की टीम ने बालाजी लैब में की छापामारी

पलवल में सीएम फ्लाइंग की टीम ने स्वास्थ्य विभाग (Palwal Health Department) के साथ बालाजी लैब में छापेमारी की. छापेमारी के दौरान लैब संचालक बिना किसी डिग्री के जांच रिपोर्ट तैयार करते पाया गया. स्वास्थ्य विभाग की टीम ने एक्शन लेते हुए लैब संचालक को गिरफ्तार कर लिया है.

पलवल: सीआईडी की सूचना पर सीएम फ्लाइंग की टीम ने स्वास्थ्य विभाग (Palwal Health Department) के साथ हथीन में स्थित बालाजी लैब में छापेमारी की. छापेमारी के दौरान एक्स-रे लैब संचालक को गिरफ्तार कर लिया गया. टीम ने लैब से संबंधित उपकरणों, लैपटॉप, प्रिंटर को भी बरामद किया है. बता दें कि जांच दौरान लैब संचालक के पास कोई डिग्री या डॉक्यूमेंट्स नहीं मिले. फिलहाल पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

मिली जानकारी के मुताबिक हथीन सिविल हॉस्पिटल (Hathin Civil Hospital) के सामने उस समय हड़कंप मच गया जब सीएम फ्लाइंग की टीम ने सीआईडी की सूचना पर बालाजी लैब व एक्स-रे में छापेमारी की. छापेमारी के दौरान टीम ने एक्सपायरी डेट की किट भी बरामद की.

सीएम फ्लाइंग की टीम ने बालाजी लैब में की छापामारी

वहीं जांच अधिकारी सतबीर सिहं ने बताया कि उन्हें सूचना मिला थी कि बालाजी लैब व एक्स-रे संचालक के पास कोई डिग्री नहीं है. बावजूद इसके लैब संचालक एक्स-रे व खून की जांच कर रहे थे. इसके साथ ही जांच रिपोर्ट बनाकर मरीजों को भी दी जा रही है. लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ करने को लेकर टीम ने मामले को गंभीरता से लिया. स्वास्थ्य विभाग की टीम ने लैब में छापेमारी (Raid in Balaji Lab Palwal) की और लैब संचालक सुतेन से लैब से संबंधित दस्तावेज दिखाने को भी कहा. दस्तावेज न दिखाने पर टीम ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया. वहीं स्वास्थ्य विभाग की टीम ने लैब संचालक के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.