ETV Bharat / state

हरियाणा: दोस्तों के साथ किराना स्टोर पर बैठे युवक को गोलियों से भूना, पूर्व सरपंच पर हत्या का आरोप

author img

By

Published : Jun 4, 2021, 4:10 PM IST

Updated : Jun 4, 2021, 4:38 PM IST

पलवल में दिनदहाड़े युवक की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई. बाइकों पर सवार होकर आए एक दर्जन से ज्यादा आरोपियों ने युवक पर फायरिंग की.

पलवल: पलवल जिले के गहलब गांव में 22 वर्षीय दिगंबर की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई. आरोप है कि दिगंबर की हत्या अल्लीका गांव के पूर्व सरपंच की शह पर की गई है. बहीन थाना पुलिस ने मृतक के भाई की शिकायत पर 8 नामजद सहित 12 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. फिलहाल सभी आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं.

बहीन थाना इंचार्ज दुर्गा प्रसाद ने बताया कि अल्लीका गांव निवासी सौरभ ने शिकायत दर्ज कराई है कि उसके भाई दिगंबर उर्फ डिगगल खेती-बाड़ी का काम करता था. साल 2016 में गांव के वर्तमान सरपंच धीरसिंह के पिता भरत सिंह की हत्या पूर्व सरपंच महेंद्र ने अपने साथियों के साथ मिलकर की थी. जिसका मामला अदालत में चल रहा है.

दोस्तों के साथ किराना स्टोर पर बैठे युवक को गोलियों से भूना, पूर्व सरपंच पर हत्या का आरोप

पूर्व सरपंच पर गंभीर आरोप

पीड़ित का भाई दिगंबर सरपंच धीरसिंह के साथ उठता-बैठता था. सरपंच धीरसिंह अपने पिता की हत्या के केस की पैरवी के लिए आता-जाता तो दिगंबर भी उसके साथ रहता था. इसी बात से पूर्व सरपंच महेंद्र दिगंबर से भी रंजिश पाले हुए था और वो कई बार दिगंबर को जान से मारने की धमकी दे चुका था.

सौरभ ने पुलिस को बताया कि 3 जुलाई की शाम को दिगंबर गांव निवासी जसवीर और गांव धतीर निवासी गौरव अपने निजी काम से गहलब गांव गए हुए थे. रात पौने 9 बजे दिगंबर अपने साथी जसवीर और गौरव के साथ गहलब-मितरोल मार्ग स्थित अमीत किरना स्टोर पर बैठकर बातचीत कर रहा था.

ये भी पढ़िए:

इस दौरान गांव अल्लीका निवासी विक्की उर्फ विकास, राहुल, होशियार, गांव गहलब निवासी अमीत उर्फ सल्ली, भूपेंद्र उर्फ बघेरी, गांव भमरौला निवासी लोकेश सागर और शक्ति अपने 10-12 अन्य साथियों के साथ बाइकों पर हथियारों से लेस होकर आए और आते ही पूर्व सरपंच महेंद्र की शह पर ताबड़तोड़ गोलियां चलानी शुरू कर दी.

ये भी पढ़िए:

हमले में दिगंबर गंभीर रूप से घायल हो गया, जबकि आरोपी मौके से फरार हो गए. इसके बाद दिगंबर को पलवल के निजी अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों से उसे मृत घोषित कर दिया. फिलहाल पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज मामले की जांच शुरू कर दी है.

Last Updated :Jun 4, 2021, 4:38 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.