ETV Bharat / state

गोद में बच्चा, सिर पर बिस्तर: नूंह में महिलाओं ने किसानों के समर्थन में किया दिल्ली कूच

author img

By

Published : Dec 5, 2020, 7:40 PM IST

किसानों के प्रदर्शन का समर्थन करते हुए नूंह में महिलाओं ने दिल्ली कूच की कोशिश की. महिलाएं अपने बच्चों, कपड़ों और राशन-पानी के साथ दिल्ली के लिए रवाना हुईं.

women support farmers protest
women support farmers protest

नूंह: किसानों के आंदोलन को समर्थन देने के लिए नूंह से महिलाओं ने दिल्ली कूच किया. घासस, मुलथान, कन्साली, शाहपुर, करहेड़ा गांव की सैकड़ों महिलाएं किसानों के साथ दिल्ली के लिए पैदल ही रवाना हुई. पुलिस ने दिल्ली जाने वाले बाकि किसानों को दो घंटे हिरासत में भी रखा.

जिसके बाद हरियाणा पुलिस और महिलाओं के बीच तीखी नोकझोंक भी हुई. इसके बाद महिलाओं ने आंदोलन को तेज किया और पुलिस के नाके को तोड़ते हुए किसानों के लिए रास्ता साफ किया.

नूंह में महिलाओं ने किसानों के समर्थन में किया दिल्ली कूच

हरियाणा पुलिस ने किसानों को रोकने के लिए 5 नाके लगाए थे. जिनको महिलाओं ने तोड़कर किसानों के लिए रास्ता साफ किया. पिनगवां, आकेड़ा, नगीना समेत कई पुलिस थानों से दलबल के साथ एसएचओ समेत तहसीलदार मौके पर डटे रहे. कहरेड़ा चौक के बाद पुलिस ने किसानों को आगे जाने नहीं दिया, इसके बाद महिलाएं वहीं डेरा जमा कर बैठ गईं. करीब 3 घंटे पुलिस ने महिलाओं को हिरासत में रखा.

ये भी पढ़ें- किसानों के दिल्ली कूच को रोकने के लिए बदरपुर बॉर्डर पर लगाए गए कांटेदार तार

सैंकड़ों का तादात में महिलाए एकजुट होकर किसान के समर्थन में दिल्ली कूच कर चुकी हैं. महिलाओं के साथ छोटे बच्चे भी हैं. इसके इलावा कपड़े, राजाई को कंबल भी महिलाएं सिर पर रखकर चलीं. पुलिस प्रसाशन के काफी समझाने के बाद महिलाएं अपने घर लौट गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.