ETV Bharat / state

नूंह में स्वास्थ्य विभाग ने 84 फीसदी बच्चों को लगाया खसरा का टीका, 100% लक्ष्य हासिल करने के लिए शुरू होगा अभियान

author img

By

Published : Mar 10, 2023, 7:29 PM IST

Special Campaign for Vaccination in Nuh
नूंह में स्वास्थ्य विभाग ने 84 फीसदी बच्चों को लगाया खसरा का टीका

हरियाणा के नूंह जिले में बीते वर्ष खसरा के सबसे ज्यादा मामले सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने जिले के 84 फीसदी बच्चों को खसरा के टीके लगा दिए हैं. स्वास्थ्य विभाग की एक सप्ताह के दौरान विशेष अभियान (Special Campaign for Vaccination in Nuh) चलाकर 100 फीसदी लक्ष्य हासिल करने की योजना है.

नूंह: खसरा का खात्मा करने के लिए स्वास्थ्य विभाग नूंह तेजी से कदम बढ़ा रहा है. बीते साल हरियाणा के नूंह में खसरा के केस सबसे ज्यादा सामने आए थे. नूंह में खसरा टीकाकरण का एमआर कैंपेन चलाकर विभाग ने बड़ी कामयाबी अर्जित की है. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक अब तक 9 माह से 15 साल तक की आयु के पात्र तकरीबन 4 लाख बच्चों में से करीब 84 फीसदी बच्चों को टीका लग चुका है. जो बच्चे अभी भी खसरा का टीका लगाने से वंचित हैं. उनको चिन्हित कर स्वास्थ्य विभाग आगामी 18 मार्च तक सप्ताह भर विशेष अभियान चलाकर टीकाकरण करेगा.

सिविल सर्जन डॉक्टर सर्वजीत ने बताया कि इसे 3 चरणों में लिया गया है. शुरुआत में स्कूल के बच्चों को टीका लगाया गया. कई विभाग के कर्मचारियों-अधिकारियों का भी इस अभियान को सफल बनाने के लिए सहयोग रहा. स्कूल के बाद यह अभियान आंगनबाड़ी में चलाया गया. जिसके तहत गांवों के वंचित बच्चों का टीकाकरण किया गया.

पढ़ें: मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने निभाया वादा, कश्मीरी महिला को मिला मालिकाना हक

सीएमओ डॉक्टर सर्वजीत ने कहा कि आकांक्षी जिलों की सूची में भी नूंह जिला देश में पहले स्थान पर आया है. जिसमें रूटीन टीकाकरण का अहम रोल रहा है. इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग के अन्य क्षेत्रों में भी अच्छा रिस्पॉन्स आया है. जिसमें आमजन के अलावा अन्य विभाग के अधिकारियों-कर्मचारियों ने भी सहयोग किया है. सीएमओ नूंह ने बताया कि स्वास्थ्य सेवाओं के साथ-साथ जिले ने न्यूट्रीशन के क्षेत्र में भी बड़ी छलांग लगाई है.

पढ़ें: फरीदाबाद के नीमका जेल में बनेगा मिनी मॉल, तिहाड़ की तर्ज पर बनेगा हाट

जिसकी वजह से हालात अब पहले से बेहतर हुए हैं. उन्होंने कहा कि जब हर तरफ से प्रयास किए गए, तभी नतीजे सामने आए हैं. उन्होंने बताया कि हाल ही में स्वास्थ्य विभाग को तीन नए डॉक्टर मिले हैं, जिन्होंने ज्वॉइन कर लिया है. इनके आने से स्वास्थ्य सेवाएं और बेहतर होगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.