ETV Bharat / state

नूंह पुलिस ने सेक्सटॉर्शन के तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार, 6 मोबाइल फोन और 11 फर्जी सिम कार्ड बरामद

author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Nov 28, 2023, 4:33 PM IST

Sextortion In Nuh:
नूंह पुलिस ने सेक्सटॉर्शन करने वालों को गिरफ्तार किया

Sextortion In Nuh: नूंह पुलिस ने सेक्सटॉर्शन के जरिए लोगों से ठगी करने वाले तीन सगे भाईयों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने तीनों के कब्जे से 6 मोबाइल फोन और 11 फर्जी सिम कार्ड बरामद किए हैं.

नूंह: साइबर क्राइम थाना नूंह पुलिस ने सेक्सटॉर्शन के मामले में तीन सगे भाइयों को गिरफ्तार किया है. जांच अधिकारी एसआई सूरज ने बताया कि पुलिस की टीम जोगीपुर मोड़ पर गश्त कर रही थी. उस वक्त उन्हें गुप्त सूचना मिली कि वसीम, सद्दीक और हनीफ सेक्सटॉर्शन के जरिए लोगों से ठगी करते हैं. इस सूचना पर पुलिस ने तीनों सगे भाईयों को गिरफ्तार किया. तीनों फर्जी मोबाइल नंबर से पहले व्हाट्सएप एकाउंट बनाते थे.

इसके बाद उन एकाउंट से भोले-भाले लोगों को झांसे में लेकर लड़की बनकर चैटिंग करते थे. किसी तरह ये लोगों की अश्लील वीडियो मंगवा लेते. फिर उस वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर लाखों रुपये की ठगी करते थे. जांच अधिकारी सूरज ने बताया कि नाम पता पूछने पर एक शख्स ने अपना नाम वसीम, दूसरे ने अपना नाम सद्दीक व तीसरे शख्स ने अपना नाम हनीफ बताया. तलाशी लेने पर उनके कब्जे से 6 मोबाइल फोन व 11 सिम बरामद किए हैं. बरामद फोनों से लोगों की अश्लील वीडियो, चैट, फर्जी प्रोफाइल और सिम भी कब्जे में ले ली गई है.

पुलिस ने तीनों पर थाना साइबर अपराध नूंह में मुकदमा दर्ज कर लिया. तीनों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है. सेक्सटॉर्शन के बारे में जांच अधिकारी ने बताया कि ये आरोपी फर्जी अकाउंट के जरिए सोशल मीडिया पर पहले तो लोगों का अपना दोस्त बनाते हैं. फिर वो लोगों को झांसे में लेकर न्यूड कॉल करने को कहते हैं. जैसे ही लोग न्यूड कॉल करते, तो आरोपी स्क्रीन रिकॉर्ड कर उसका वीडियो बना लेते हैं. फिर वीडियो वायरल करने की धमकी देकर उनसे मनचाहे पैसे वसूलते हैं.

ये भी पढ़ें- पुलिस मुखबिरी करने के आरोप में की पिटाई, फिरोजपुर झिरका पुलिस ने अवैध खनन के आरोपी को किया गिरफ्तार

ये भी पढ़ें- सोनीपत सिविल अस्पताल के शौचालय में मिला भ्रूण, सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस

ये भी पढ़ें- हरियाणा एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम की बड़ी कार्रवाई, 30 हजार रिश्वत लेते हुए ईएसआई रंगे हाथों गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.