ETV Bharat / state

मलेरिया को लेकर नूंह स्वास्थ्य विभाग अलर्ट, शुरू की स्प्रे

author img

By

Published : May 5, 2020, 6:35 PM IST

नूंह स्वास्थ्य विभाग मलेरिया को लेकर पूरी तरह से अलर्ट है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से डेल्टामैथ्रिन दवाई स्प्रे की जा रही है ताकि मलेरिया के लारवा को पनपने से पहले ही खत्म किया जा सके.

nuh health department
nuh health department

नूंह: मलेरिया का सीजन शुरु चुका है. मलेरिया से किसी की जान ना जाए और मलेरिया के केसों को 3 डिजिट में से सिंगल डिजिट तक लाया जाए, इसको लेकर स्वास्थ्य विभाग ने कसरत शुरू कर दी है. इस बात की जानकारी जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. अरविंद कुमार ने दी.

मीडिया से बात करते हुए डॉ. अरविंद कुमार ने कहा कि डेल्टामैथ्रिन दवाई का स्प्रे 1 मई से शुरू करा दिया है. मलेरिया का सीजन 2 चरणों में होता है. पहला चरण 1 मई से शुरू 15 जुलाई तक करीब ढाई महीने का होता है और दूसरा चरण 16 जुलाई से 30 सितंबर तक होता है.

जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. अरविंद कुमार ने जिले के लोगों से अपील करते हुए कहा कि डेल्टामैथ्रिन दवाई का छिड़काव सभी लोग ज्यादा से ज्यादा अपने घरों के अंदर कराएं. इसके अलावा जो लाखों मच्छरदानी विभाग ने वितरित की थीं. उनका प्रयोग करें.

ये भी पढ़ें:- पड़ताल: लॉकडाउन में चारे की कमी ने तोड़ी डेयरी उद्योग की कमर, आधा दूध दे रहे पशु

जिला मलेरिया अधिकारी ने ये भी कहा कि अभी भी कुछ और मच्छरदानियों का वितरण जिले में किया जाए ताकि मलेरिया पर नूंह में अंकुश लगाया जा सके. दरअसल हरियाणा में सबसे ज्यादा मलेरिया के केस नूंह जिले में पाए जाते हैं. इसलिए कोरोना काल में भी स्वास्थ्य विभाग मलेरिया को लेकर गंभीर नजर आ रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.