ETV Bharat / state

हरियाणा का नूंह जिला तीसरी बार हुआ कोरोना फ्री

author img

By

Published : Jan 28, 2021, 9:47 PM IST

Nuh became corona free
हरियाणा का नूंह जिला तीसरी बार हुआ कोरोना फ्री

हरियाणा का नूंह जिला एक बार फिर कोरोना फ्री हो गया है. स्वास्थ्य विभाग की कड़ी मेहनत की बदौलत ऐसा संभव हो पाया है. वहीं जिले का कोरोना फ्री होने के बाद आम आदमी ने राहत की सांस ली है.

नूंह: हरियाणा का नूंह जिला एक बार फिर कोरोना फ्री हो गया है. स्वास्थ्य विभाग की कड़ी मेहनत की बदौलत ऐसा संभव हो पाया है. वहीं जिले का कोरोना फ्री होने के बाद आम आदमी ने राहत की सांस ली है. बता दें कि मेवात जिले में पहला केस 1 अप्रैल 2020 को सामने आया था. केरल निवासी साजू पहले व्यक्ति थे. जिनमें कोरोना की पुष्टि हुई थी. उसके बाद अप्रैल महीने में ही करीब 65 केस सामने आए. जो शुरुआती समय में हरियाणा के जिलों में सबसे ज्यादा थे.

सबसे पहले ईद उल फितर के मौके पर 25 मई को तत्कालीन सिविल सर्जन डॉक्टर विरेंद्र यादव एवं जिला नोडल अधिकारी अरविंद कुमार की टीम की मेहनत की बदौलत जिला कोरोना फ्री हो गया. उसके बाद एक बार फिर कोरोना केस जिले में सामने आए. जिसकी संख्या लगातार बढ़ती गई. जिले में अब तक कुल मिलाकर 1703 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है. 1673 लोग अब तक ठीक होकर अपने घर लौट चुके हैं. वहीं 30 लोग कोरोना से जिंदगी की जंग हार गए हैं.

ये भी पढ़ें: भिवानी में तेजी पकड़ने लगा कोरोना वैक्सीनेशन का काम

जिले में अब तक करीब दो दो लाख लोगों के सैंपल लिए गए हैं. जिनमें से अधिकतर की रिपोर्ट स्वास्थ्य विभाग को प्राप्त हो चुकी है. पिछली 14 जनवरी को कोरोना का एक भी मामला सामने नहीं आया है.बीती 18 जनवरी को कोरोना का एक मामले की पुष्टि हुई थी. वहीं गत 27 जनवरी को एक पुराना केस सामने आया था. दोनों मरीजों को आइसोलेशन पीरियड पूरा हो चुका है और दोनों ही स्वस्थ होने के बाद घर जा चुके हैं.

ये भी पढ़ें: कुरुक्षेत्र में धीरे-धीरे रफ्तार पकड़ रहा है कोरोना वैक्सीनेशन अभियान

जिला नोडल अधिकारी एवं डिप्टी सिविल सर्जन डॉ. अरविंद कुमार ने बताया कि जिला प्रशासन के साथ-साथ आमजन के सहयोग से स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टरों और स्टाफ के सहयोग से ऐसा एक बार नहीं बल्कि तीसरी बार संभव हो पाया है. उन्होंने कहा कि हरियाणा में तीन बार इस तरह का कारनामा करने वाला नूंह पहला जिला है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.