ETV Bharat / state

5 साल से फरार लूट का आरोपी गिरफ्तार, ऑनलाइन विज्ञापन के जरिए कस्टमर को नूंह बुलाकर हथियार के बल पर करते थे लूटपाट

author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Oct 31, 2023, 6:23 PM IST

Robbery Accused Arrested in Nuh
Robbery Accused Arrested in Nuh:

Robbery Accused Arrested in Nuh: हरियाणा की नूंह पुलिस ने ऑनलाइन विज्ञापन के बहाने लोगों को बुलाकर लूटने वाली एक गैंग के आरोपी को गिरफ्तार किया है. पकड़ा गया आरोपी उस गैंग में शामिल बताया जा रहा है जिसने पंजाब से लोगों को बुलाकर लूट की थी.

नूंह: अपराध जांच शाखा टीम ने एक ऐसे फरार घोषित आरोपी को दबोचा है, जिसने पांच साल पहले ओएलएक्स पर ट्रैक्टर बेचने का विज्ञापन देते हुए पंजाब के रहने वाले लोगों को नूंह बुलाकर अपने साथियों की मदद से अवैध हथियारों के बल पर लाखों रुपए की लूटपाट की थी. आरोपी को 5 साल बाद नूंह सीआईए ने झंडा पार्क से गिरफ्तार कर लिया. जिसकी पहचान नूंह जिले के टहिया पट्टी के रहने वाले मौसम खान पुत्र जैकम के रूप में हुई है.

नूंह पुलिस प्रवक्ता से मिली जानकारी के मुताबिक नूंह सीआईए टीम को मंगलवार को सूचना मिली कि ओएलएक्स पर विज्ञापन का झांसा देकर बुलाने और अवैध हथियार के बल पर लोगों से छीना झपटी की गैंग से जुड़ा वांछित आरोपी मौसम खान नूंह के झंडा पार्क के पास मौजूद है. सूचना के मुताबिक पुलिस ने मौके पर दबिश देकर एक युवक को काबू कर लिया, जिसने पूछताछ में अपनी पहचान मौसम खान के रूप में बताई. थाना रोजका मेव में दर्ज एक केस में भी कोर्ट के आदेश पर उसे फरार घोषित किया गया था.

ये भी पढ़ें- OLX पर विज्ञापन डालकर लूटपाट करने वालों पर शिकंजा कसेगी नूंह पुलिस

पुलिस की पूछताछ में सामने आया कि मौसम खान ने अपने चार-पांच साथियों की मदद से 2018 में ओएलएक्स पर एक ट्रैक्टर का विज्ञापन डालकर लोगों को लूटने की योजना बनाई थी, योजना के मुताबिक जब उन्होंने ओएलएक्स साइट पर ट्रैक्टर बेचने का विज्ञापन डाला तो पंजाब के रहने वाले कुछ लोगों ने उनसे संपर्क किया, अगस्त 2018 को नूंह बुलाया और अपने तीन साथियों की मदद से ट्रैक्टर खरीदने के इच्छुक लोगों को मोटरसाइकिल से रास्ते दिखाने के बहाने कोटला नूंह के जंगल में ले गए.

इसी दौरान सभी आरोपियों ने हथियार के बल पर उनसे दो 40 हजार रुपए नगद और 6 मोबाइल छीन लिए और जान से मारने की धमकी देकर भगा दिया. पीड़ित लंबी ढाबा जिला मुक्तसर पंजाब के निवासी गुरबीर सिंह ने इस मामले की शिकायत नूंह सदर थाने में दी थी. पुलिस ने अज्ञात के विरुद्ध केस दर्ज किया और गहनता से जांच पड़ताल की, जिसके बाद आरोपी को आज गिरफ्तार कर लिया गया. नूंह में इस तरह की लूट की वारदात लगातार हो रही हैं, जिसके चलते पुलिस ने कई जगह बोर्ड लोगों की सावधानी के लिए बोर्ड भी लगाया है.

ये भी पढ़ें- नूंह में पुलिस और गौतस्करों के बीच मुठभेड़, एक आरोपी गिरफ्तार, दूसरा फरार, 4 गोवंश और अवैध हथियार बरामद

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.