नोएडा पुलिस के हत्थे चढ़े हरियाणा के दो बदमाश, फर्जी आर्मी ऑफिसर बन कर लोगों से करते थे ठगी

author img

By

Published : Aug 19, 2021, 10:31 PM IST

noida police arrest nuh miscreants for online fraud

नोएडा की साइबर क्राइम पुलिस ने एक ऐसे गिरोह का पर्दाफाश किया है जो फर्जी आर्मी अफसर बनकर लोगों से ठगी करता था. ये लोग OLX पर सामान बेचने और मकान, फ्लैट किराए पर लेने के लिए लोगों को कॉल कर ठगी करते थे. पकड़े गए दोनों आरोपी हरियाणा के नूंह जिले के रहने वाले हैं.

चंडीगढ़/नोएडा: हरियाणा के नूंह (NUH) जिले के रहने वाले दो बदमाशों को नोएडा की साइबर क्राइम पुलिस (Cyber crime) ने गिरफ्तार किया है. इन बदमाशों को ऑनलाइन ठगी (Online fraud) करने के आरोप गिरफ्तार किया गया है. पकड़े गए आरोपियों की पहचान शमशेर और सफी मोहम्मद के रूप में हुई है. पुलिस को आरोपियों के कब्जे से 10 एटीएम कार्ड, 5 पीओएस मशीन और दो मोबाइल फोन बरामद हुए है. साथ ही अकाउंट में जमा रूपयों को फ्रिज करा दिया गया है. वहीं, इस गैंग का मुख्य आरोपी शाहरुख अभी फरार है. वो राजस्थान के रहने वाले बताये जा रहे हैं. फिलहाल पुलिस इसकी तलाश कर रही है.

मिली जानकारी के अनुसार साइबर क्राइम थाने में 3 जून को गाजियाबाद निवासी द्वारा एक मुकदमा दर्ज कराया गया था, जिसमें कहा गया था कि हमने अपने फ्लैट को किराए पर देने के लिए OLX MagicBrickऔर 99acres पर विज्ञापन दिया गया था. इसके बाद अभियुक्तों ने फर्जी आर्मी अफसर बनकर फ्लैट किराए पर लेने के लिए कि बारकोड के माध्यम से एडवांस पेमेंट देने के नाम पर मुझसे 1 लाख 3 हजार 900 रुपये की धोखाधड़ी की गई थी. पुलिस ने पीड़ित द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया था. अब पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.

ये भी पढ़ें : पुलिस कर रही थी इंतजार, 70 लाख की शराब छोड़कर तस्कर फरार

गिरफ्तार आरोपी सफी मोहम्मद और शमशेर ने ईटीवी भारत को बताया कि हम दोनों और शाहरुख के साथ फर्जी आर्मी अफसर बनकर लोगों को ट्रांसफर होने की बात बता कर सामान बेचने व मकान फ्लैट किराए पर लेने के लिए लोगों को कॉल करते थे. एडवांस देने के नाम पर पैसे को धोखे से अपने बैंक खाते में ट्रांसफर करा लेते थे.

ये भी पढ़ें : हरियाणा में रिश्तों का कत्ल, मामूली कहासुनी में पति ने पत्नी को उतारा मौत के घाट

इसके अलावा ये लोग फेसबुक पर लड़की की फर्जी आईडी बनाकर लोगों से चैट करते थे. इस दौरान उसका अश्लील वीडियो बना लेते थे. इसके बाद उसको ब्लैकमेल कर पैसा लेते थे. उन्होंने बताया कि अब तक 10 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी कर पैसे को आपस में बांट चुके हैं. धोखाधड़ी से आए पैसे को ठिकाने लगाने के लिए अन्य खातों में ट्रांसफर कर डेबिट कार्ड और पीओएस के माध्यम से कैश करा लेते हैं. फिलाहल पुलिस मुख्य आरोपी की तलाश कर रही है. साथ ही यह जानने की कोशिश कर रही है कि गिरोह कहां तक फैला हुआ है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.