ETV Bharat / state

बैंक मैनेजर के खिलाफ 25 लाख के गबन का मामला दर्ज, स्पेशल ऑडिट से हुआ था खुलासा

author img

By

Published : May 13, 2022, 9:27 AM IST

Updated : May 13, 2022, 12:20 PM IST

पुलिस ने प्राइमरी एग्रीकल्चर कॉपरेटिव सोसायटी बैंक के पूर्व मैनेजर महा सिंह के खिलाफ करीब 25 लाख रूपये के गबन का मामला दर्ज किया है. कॉपरेटिव सोसायटी पिनगवां और शिकरावा के मौजूदा बैंक मैनेजर अता मोहम्मद की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Pax Bank Manager In Nuh
एफआईआर की कॉपी

नूंह: पुलिस ने प्राइमरी एग्रीकल्चर कॉपरेटिव सोसायटी बैंक के पूर्व मैनेजर महा सिंह के खिलाफ करीब 25 लाख रूपये के गबन का मामला दर्ज किया है. कॉपरेटिव सोसायटी पिनगवां और शिकरावा के मौजूदा बैंक मैनेजर अता मोहम्मद की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

मैनेजर अता मोहम्मद ने बताया कि महा सिंह साल 2015 में प्राइमरी एग्रीकल्चर कॉपरेटिव सोसायटी (पैक्स) बतौर मैनेजर कार्यत था. इस दौरान उसने 24 लाख 71 हजार 587 रूपये 94 पैसे का गबन किया था. इस बारे में 2020 में हुई स्पेशल ऑडिट के दौरान गबन का पता चला था. आरोपी महा सिंह के खिलाफ जांच की गई तो उसमें भी आरोपी के खिलाफ गबन की तस्दीक हुई.

उन्होने बताया कि जो किसानों से पैसे आये थे उनको महासिंह ने बैंक में जमा करने की बजाये अपने पास कैश इंन हैंड रखे. पैसे जमा कराने बारे उनको कई नोटिस दिये गये. जब आरोपी ने कोई सहयोग नहीं किया तो विभाग ने आरोपी मैनेजर महासिंह को उनके पद से टर्मिनेट कर कर दिया. उन्होने बताया कि उच्च अधिकारियों के आदेश पर महांसिंह के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है. उम्मीद है कि पुलिस आरोपी के कब्जे से पूरी राशी रिकर्व कर सकेगी.

पिनगवां थाना प्रभारी ओमबीर ने बताया कि पिनगवां के मैनेजर अता मोहम्मद की शिकायत पर पूर्व मैनेजर महासिंह के खिलाफ गबन का मामला दर्ज किया गया है. मामले की जांच की जा रही है. जांच पूरी होने पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

Last Updated :May 13, 2022, 12:20 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.