ETV Bharat / state

नूंह में सड़क हादसे में पति-पत्नी की मौत, एक वर्षीय बच्चा गंभीर

author img

By

Published : Mar 28, 2022, 4:16 PM IST

Nuh Crime News: हरियाणा के नूंह जिले में सोमवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे में पति-पत्नी की मौत हो गई. हादसे में एक वर्षीय बच्चा घायल हो गया.

accident in nuh
accident in nuh

नूंह: जिले में गुरुग्राम-अलवर राष्ट्रीय राजमार्ग 248ए पर मालब गांव के समीप सड़क किनारे खड़े दंपति को एक कंटेनर ने टक्कर (accident in nuh) मार दी. जिससे मौके पर ही दोनों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि एक वर्षीय बच्चा घायल हो गया. हादसे के बाद कंटेनर सड़क किनारे गड्ढे में जा गिरा. आकेड़ा चौकी पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है, जबकि घायल बच्चे का उपचार के लिए नल्हड़ मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया है.

नलहड़ गांव के सरपंच सद्दीक ने बताया कि तारीफ पुत्र सिराजु व तारीफ की पत्नी रुबीना की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई है जबकि उनका 1 वर्षीय बच्चा इस हादसे में गंभीर रूप से घायल हुआ है. घायल का इलाज नल्हड़ मेडिकल कॉलेज में चल रहा है. हादसा करीब 1 बजे के बाद उस समय हुआ जब दंपति अपने निजी कार्य से नगीना जाने के लिए सड़क किनारे सवारी का इंतजार कर रहे थे. घटना के बाद कंटेनर चालक मौके से फरार हो गया.

ये भी पढ़ें- महिला और उसकी 18 महीने की बेटी की आग में जलने से मौत, ससुराल पक्ष पर लगा हत्या का आरोप

सड़क हादसे की खबर के बाद से ही नल्हड़ गांव में मातम पसरा हुआ है. गांव के लोगों ने कहा कि सड़क चौड़ीकरण नहीं होने के कारण आए दिन सड़क हादसे हो रहे हैं और लोग अपनी जान गंवा रहे हैं. जिले के लोग सड़क के चौड़ीकरण को लेकर धरना प्रदर्शन से लेकर विधानसभा तक आवाज उठा चुके हैं, लेकिन गूंगी बहरी सरकार सुनने को तैयार नहीं है, और लोग सड़क हादसों में इसी तरह जान गंवा रहे हैं.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.