नूंह में बुलडोजर की कार्रवाई, फरार चल रहे 2 अपराधियों के मकानों को किया गया ध्वस्त

author img

By

Published : Sep 30, 2022, 7:57 PM IST

criminal Houses demolished in Nuh

अपराधियों पर नकेल कसने के लिए आज नूंह में बुलडोजर की कार्रवाई देखने को मिली. इस दौरान कई मामलों में फरार चल रहे 2 अपराधियों के मकानों को किया गया ध्वस्त गया. इस दौरान एसपी नूंह वरुण सिंगला ने अपराधियों को कड़े शब्दों में चेतावनी देते हुए कहा कि या तो वह गलत धंधे छोड़कर कोई अच्छा काम शुरू कर दें, अन्यथा नूंह पुलिस द्वारा अवैध रूप से संपत्ति अर्जित करने वाले अपराधियों की सूची तैयार की जा रही है, जिनके खिलाफ नूंह पुलिस की कार्रवाई (criminal Houses demolished in Nuh) इसी प्रकार जारी रहेगी.

नूंह: डीएसपी फिरोजपुर झिरका सतीश कुमार के नेतृत्व में आज जिला प्रशासन द्वारा अवैध मकान ध्वस्त कर अवैध कब्जा हटाया (Houses of absconding criminals were demolished) गया. अपराधियों पर शिकंजा कसने के लिए जिला प्रशासन एवं नूंह पुलिस लगातार प्रयास कर रही है. हरियाणा सरकार के अपराधियों पर शिकंजा कसने के आदेशानुसार इसी क्रम में आज बड़ी कार्रवाई करते हुए चोरी, डकैती व अन्य प्रकार की करीब आधा दर्जन संगीन वारदातों में वांछित आरोपी जैकम के मकान को ध्वस्त किया गया.

तोड़फोड़ के दौरान जिला प्रशासन नूंह द्वारा नियुक्त ड्यूटी मजिस्ट्रेट तुलसी दास, नायब तहसीलदार फिरोजपुर झिरका के अलावा डीएसपी फिरोजपुर झिरका सतीश कुमार, प्रबंधक थाना फिरोजपुर झिरका निरीक्षक दयानंद सहित भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर मौजूद रहा. जिनकी देखरेख में तोड़फोड़ की सारी कार्रवाई शांतिपूर्वक तरीके से संपन्न की गई. डीएसपी फिरोजपुर झिरका सतीश कुमार ने बताया कि वरुण सिंगला आईपीएस पुलिस अधीक्षक नूंह के कुशल मार्गदर्शन एवं नेतृत्व में जिला पुलिस द्वारा संगीन अपराधों में आदतन अपराधी एवं नशा तस्करों के खिलाफ नूंह पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है.

शुक्रवार को नूंह पुलिस व जिला प्रशासन ने चोरी, डकैती व अन्य प्रकार की संगीन वारदातों को अंजाम देने वाले आरोपी जैकम द्वारा इन अवैध कार्यों से संपत्ति अर्जित करके गांव महू में सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा करके बनाए गए मकान को ध्वस्त किया है. उन्होंने बताया कि आरोपी जैकम पर वर्ष 2012 में थाना फिरोजपुर झिरका में दुकान में घुसकर दुकानदार से मारपीट व दुकान से चोरी करने का मामला दर्ज है. जिसमें वह जेल भी जा चुका है. वहीं, वर्ष 2013 में थाना फिरोजपुर झिरका में अवैध हथियार के बल 1 हाईवा डंपर, 1 मोबाईल फोन व 9 हजार रुपये लूटने का मामला भी दर्ज है. जिसमें वह भगोड़ा घोषित है.

साथ ही वर्ष 2021 के थाना फिरोजपुर झिरका में 1 हाईवा, 6 हाईवा बैटरी व 1 गाडी का जैक लूटने का मामला भी जैकम पर दर्ज था. जिसमें उसकी गिरफ्तारी बकाया है. वहीं, एसपी नूंह वरुण सिंगला ने अपराधियों को कड़े शब्दों में चेतावनी देते हुए कहा कि या तो वह गलत धंधे छोड़कर कोई अच्छा काम शुरू कर दें, अन्यथा नूंह पुलिस द्वारा अवैध रूप से संपत्ति अर्जित करने वाले अपराधियों की सूची तैयार की जा रही है, जिनके खिलाफ नूंह पुलिस की कार्रवाई (criminal Houses demolished in Nuh) इसी प्रकार जारी रहेगी.

ये भी पढ़ें: फरीदाबाद में 9 साल की बच्ची से रेप, पड़ोस में रहने वाले लड़के के खिलाफ केस दर्ज

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.