ETV Bharat / state

Nuh Violence Update: हिंसा प्रभावित क्षेत्र के लोगों के साथ नूंह के DC और SP ने की बैठक, जिले में आज तक इंटरनेट बंद

author img

By

Published : Aug 8, 2023, 9:42 AM IST

Updated : Aug 8, 2023, 10:49 AM IST

Nuh Violence Update
हिंसा प्रभावित क्षेत्र के लोगों के साथ नूंह के DC और SP ने की बैठक

नूंह में हिंसा के बाद से लगातार शांति बहाली के प्रयास किए जा रहे हैं. जिले में शांति बनाए रखने के लिए कर्फ्यू लागू है. हालांकि लोगों को अधिक परेशानी ना हो इसे देखते हुए कर्फ्यू में ढील दी जा रही है. सोमवार को नूंह के उपायुक्त धीरेंद्र खड़गटा और एसपी नरेंद्र बिजारणिया ने क्षेत्र के लोगों के साथ मीटिंग की. इस दौरान डीसी और एसपी ने जिले में शांति व्यवस्था बनाने के लिए लोगों से सहयोग करने की मांग की. (Nuh Violence Update)

नूंह: हरियाणा के नूंह में हिंसा के बाद अब क्षेत्र में अमन-चैन कायम करने के लिए प्रशासन ने पहल की शुरुआत कर दी है. इस पहल की शुरुआत रविवार, 6 जुलाई को सिंगार गांव से की गई थी. वहीं, सोमवार को पुलिस अधीक्षक नरेंद्र बिजारणिया और जिला उपायुक्त धीरेंद्र खड़गटा तावडू नगर में पहुंचे. जहां के सदर और शहर थाने में वह दोनों समुदायों के लोगों से रूबरू हुए. दोनों अधिकारियों ने क्षेत्र के लोगों से शांति व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग मांगा. वहीं, इस क्षेत्र में बाजार खोलने को लेकर भी सहमति बन गई है.

ये भी पढ़ें: Haryana Nuh Violence: मनोहर सरकार को झटका, नूंह में बुलडोजर पर हाईकोर्ट का स्टे

बैठक के दौरान उपस्थित सभी समुदाय के लोगों से पुलिस अधीक्षक नरेंद्र बिजारणिया ने कहा कि, सिर्फ शांति व्यवस्था बनाने में प्रशासन का सहयोग करें. हिंसा के उपद्रवियों से निपटने में पुलिस खुद सक्षम है. उन्होंने कहा कि हिंसा में शामिल लगभग सभी आरोपियों की पहचान कर ली गई है. उनके ठिकानों पर अलग-अलग टीमें दबिश दे रही हैं. किसी को भी नहीं बख्शा जाएगा. उन्होंने कहा कि निर्दोष लोगों को बिल्कुल घर छोड़ने की जरूरत नहीं है. पुलिस सिर्फ उपद्रवियों पर ही शिकंजा कसेगी. उन्होंने कहा कि, जांच में सामने आया है कि युवा वर्ग सोशल मीडिया से सबसे ज्यादा प्रभावित था, जो हिंसा का मुख्य कारण बना. उन्होंने कहा कि लोगों के साथ बैठक करने का उद्देश्य यही है कि ऐसे भ्रमित युवाओं को सोशल मीडिया पर अनर्गल कमेंट और विवादित पोस्ट डालने से बचाया जाए.

Nuh DC and SP meeting over Nuh Violence
हिंसा प्रभावित क्षेत्र के लोगों के साथ नूंह के DC और SP ने की बैठक

दोनों समुदायों के बीच समन्वय स्थापित करने के लिए प्रशासन जिम्मेदारी अपने ऊपर ली है. उन्होंने कहा कि, मात्र कुछ ही भ्रमित युवाओं ने माहौल खराब किया था. लेकिन, फिलहाल शांति व्यवस्था बनाना ही दोनों समुदाय के लिए एकमात्र समाधान है. वहीं, उन्होंने जिले में जारी तोड़फोड़ अभियान पर हाईकोर्ट द्वारा लगाई गई रोक पर कहा कि यह कोर्ट का आदेश है. इसे लागू कर दिया गया है. जिले के पिनगवां, पुन्हाना और फिरोजपुर झिरका में बाजार को लेकर स्थिति सामान्य होने जा रही है. बैठक में लोगों ने तावडू बाजार को खोलने के लिए सहमति जता दी है.

इसके अलावा, बैठक के दौरान जिला उपायुक्त धीरेंद्र खड़गटा ने कहा कि नूंह बाजार खोल दिया गया है. सभी बाजारों को खोलने की प्रक्रिया अब शुरू हो गई है. उन्होंने कहा कि क्षेत्र में शांति बनाए रखने के लिए पुलिस और सुरक्षा बल लगातार पहरा दे रहे हैं.

ये भी पढ़ें: Nuh Violence: नूंह में कर्फ्यू के बीच पीड़ितों के लिए मसीहा बने चंदेनी गांव के लोग, खाने-पीने समेत शादी के इंतजाम में भी कर रहे मदद

नूंह जिले में अब तक 155 हिंसा उपद्रवी आरोपियों की गिरफ्तारी की गई है. पुलिस अभी भी हिंसा में शामिल आरोपियों के गिरफ्तार करने में जुटी है. दोनों समुदायों के बीच दूरी कम होती जा रही है. जल्द स्थिति पटरी पर लौट आएगी. बैठक के दौरान कुछ लोगों ने अपने अपने सुझाव रखते हुए कहा कि क्षेत्र में दोनों समुदायों के जिम्मेदार लोगों की एक कमेटी गठित की जाए जो आपस में सभी में समन्वय स्थापित करने का काम करे. इस बैठक में शामिल सभी समुदायों के लोगों ने प्रशासन का पूरा सहयोग करने का भरोसा दिलाया. - नरेंद्र बिजारणिया, एसपी

ये भी पढ़ें: नूंह हिंसा के बाद समुदाय विशेष की दुकानों में तोड़फोड़ करने वाले 8 आरोपी गिरफ्तार, वाट्सऐप ग्रुप का नाबालिग एडमिन भी अरेस्ट

Last Updated :Aug 8, 2023, 10:49 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.