ETV Bharat / state

Haryana Nuh Violence Update: कांग्रेस विधायक मामन खान ने हाईकोर्ट में लगाई याचिका, खुद की सुरक्षा और निष्पक्ष जांच की मांग

author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Sep 12, 2023, 10:00 AM IST

Updated : Sep 12, 2023, 4:20 PM IST

congress mla maman khan file petition punjab and haryana high court
नूंह हिंसा मामले में कांग्रेस विधायक मामन खान में दायर करेंगे याचिका

Haryana nuh violence update हरियाणा के नूंह हिंसा मामले में कांग्रेस विधायक मामन खान ने पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट का रुख किया है. मामन खान ने हाई कोर्ट में याचिका दायर करके नूंह हिंसा मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है. साथ ही उन्होंने अपनी सुरक्षा की भी गुहार लगाई है. (congress mla maman khan file petition punjab and haryana high court)

नूंह: हरियाणा जिले के नूंह की फिरोजपुर झिरका विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस विधायक मामन खान नूंह हिंसा के बाद से ही सुर्खियों में हैं. वहीं, हिंसा की जांच के लिए हरियाणा सरकार की तरफ से बनाई गई एसआईटी में मामन खान को 2 बार पूछताछ के लिए बुलाया गया, लेकिन वे पूछताछ में शामिल नहीं हुए. अब इसके बाद मामन खान ने हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की है. अपनी याचिका में मामन खान ने कोर्ट से खुद की सुरक्षा की गुहार लगाई और पूरे मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है.

मामन खान को 2 बार नोटिस जारी कर चुकी है हरियाणा पुलिस: मामन खान को हरियाणा पुलिस की ओर से नूंह हिंसा मामले में 2 बार नोटिस जारी कर जांच में शामिल होने के लिए बुलाया गया था. लेकिन, वह पुलिस की जांच में अभी तक शामिल नहीं हुए हैं. इस मामले में अब वे हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाकर याचिका दायर कर रहे हैं. मामन खान की सुरक्षा हरियाणा सरकार ने हिंसा के बाद हटा ली थी. मामन खान ने अपनी जान को खतरा बताया है.

ये भी पढ़ें: Nuh Violence : फैक्ट फाइंडिंग रिपोर्ट में जानिए किसे ठहराया गया जिम्मेदार?, क्या कमियां गिनाईं

मामन खान से पूछताछ करना चाहती है हरियाणा पुलिस: बता दें कि नूंह हिंसा और आगजनी के की घटना के बाद इस मामले में पुलिस ने कई लोगों को गिरफ्तार किया है, साथ ही इस मामले में कई एफआईआर दर्ज हुई है. इस मामले में कांग्रेस के विधायक मामन खान भी सवालों के घेरे में है, जिसकी वजह से हरियाणा पुलिस उनसे पूछताछ करना चाह रही है. हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज भी कांग्रेस विधायक मामन खान पर हिंसा को लेकर गंभीर आरोप लगा चुके हैं.

नूंह में ब्रज मंडल शोभायात्रा के दौरान हिंसा: बता दें कि, 31 जुलाई को नूंह में ब्रज मंडल शोभायात्रा के दौरान 2 समुदायों के बीच हिंसक झड़प हुई थी. इस हिंसा में 2 होमगार्ड के जवान सहित 6 लोगों की मौत हो गई थी और 60 से ज्यादा लोग घायल हुए थे. नूंह हिंसा में उपद्रवियों ने 50 से अधिक वाहनों को आग के हवाले कर दिया था. वहीं, नूंह हिंसा मामले में प्रदेश में अभी तक करीब 510 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

ये भी पढ़ें: Nuh Violence Update: मामन खान के समर्थन में कांग्रेस, CLP उपनेता आफताब अहमद बोले- नाकामी छुपाने के लिए कार्रवाई कर रही सरकार, हाईकोर्ट के सिटिंग जज से हो जांच

Last Updated :Sep 12, 2023, 4:20 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.