ETV Bharat / state

लापता हुए 4 साल के मासूम का दो दिन बाद कुएं से मिला शव, पुलिस ने जताई हत्या की आशंका

author img

By

Published : Apr 9, 2023, 10:43 PM IST

रविवार को नूंह में दो दिन पहले लापता हुए 4 साल के बच्चे का शव गांव के कुएं से बरामद किया गया. शुरुआती जांच में पुलिस ने हत्या की आशंका जताई है.

Four year old child murdered in Nuh
लापता हुए 4 साल के मासूम का दो दिन बाद कुएं से मिला शव

नूंह: हरियाणा के जिला नूंह में आलदोका गांव से 4 साल के मासूम बच्चे की हत्या का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि बच्चा 7 अप्रैल को गायब हुआ था. दो दिन बाद आज यानी रविवार को बच्चे का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है. 4 साल के मासूम का शव गांव में ही बने कुएं से बरामद हुआ है. जिससे गांव में मातम पसरा हुआ है.

सूचना मिलते ही पुलिस दलबल के साथ पहुंची और बच्चे के शव को पानी के कुएं से निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए नो सीएचसी नूंह ले गई. वरुण सिंगला एसपी नूंह ने भी गांव में जाकर मौके पर स्थिति का जायजा लिया. एसपी ने कहा कि हमें बच्चे के अपहरण की सूचना मिली थी. जिसके ऊपर मामला दर्ज कर लिया गया था. इसी मामले को लेकर पूरे गांव में सर्च ऑपरेशन चलाया गया था. उन्होंने बताया कि गांव में पूरी तरह से सख्ती की गई थी. जिसके चलते हर घर में तलाशी ली गई थी.

ये भी पढ़ें: पानीपत में सड़क हादसा: अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई बाइक, 1 की मौत, 2 की हालत नाजुक

एसपी ने कहा कि प्रथम जांच में लग रहा है कि बच्चे की हत्या की गई है. वहीं, पुलिस बच्चे की मौत के मामले में अलग-अलग नजरिए से भी जांच कर रही है. वहीं, पुलिस का कहना है कि बच्चे को कुछ समय पहले की कुएं में उतारा गया है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही मामले की गुत्थी को सुलझा लिया जाएगा. जो भी आरोपी होगा उसे जल्द ही पुलिस बेनकाब करेगी. पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी सलाखों के पीछे होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.