नूंह में मिला राजस्थान के व्यक्ति का शव, मौके से नकली सोने की ईंट बरामद

author img

By

Published : Feb 22, 2023, 7:49 PM IST

Dead body found person in Nuh

नूंह में भारदस शादीपुर मार्ग पर एक व्यक्ति का शव संदिग्ध हालत में मिला है. पुलिस ने प्रारंभिक जांच में हत्या की आशंका जताई है. शव के पास से नकली सोने की ईंट भी बरामद हुई है.

नूंह में मिला राजस्थान के व्यक्ति का खून से लथपथ शव, मौके से नकली सोने की ईंट बरामद

नूंह: हरियाणा के जिला नूंह में भादस शादीपुर मार्ग पर राजस्थान के रहने वाले व्यक्ति का शव संदिग्ध हालत में मिला है. अधेड़ उम्र के व्यक्ति की गर्दन पर तेजधार हथियार से हमला किया गया है. जिससे आशंका जताई जा रही है कि किसी ने उसका मर्डर किया है. मृतक के शव के पास नकली सोने की ईंट भी मिली है. पुलिस ने मृतक का शव कब्जे में लेकर अल आफिया सामान्य अस्पताल मांडीखेड़ा मोर्चरी में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं, पुलिस ने नकली सोने की ईंट को भी कब्जे में लिया है.

परिजनों को पहुंचने में कुछ समय लग गया, जिसकी वजह से बुधवार को पोस्टमार्टम नहीं हो सका. डीएसपी सतीश वत्स फिरोजपुर झिरका ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि शिकायत मिलते ही कार्रवाई की जाएगी. लेकिन प्रारंभिक जांच में हत्या मानकर पुलिस मामले की तहकीकात में जुट गई है. डीएसपी ने कहा कि मृतक की पहचान आस मोहम्मद पुत्र पिट्टल निवासी जुरहेडा राजस्थान उम्र करीब 40 वर्ष के तौर पर हुई है. शव संदिग्ध हालत में मिलने की सूचना कंट्रोल रूम पर दी गई थी.

ये भी पढ़ें: करनाल स्वास्थ्य विभाग की टीम ने नर्सिंग होम पर मारा छापा, महिला डॉक्टर को गर्भपात करते रंगे हाथ पकड़ा

जिसके बाद पुलिस ने मौके पर जाकर देखा तो मृतक की गर्दन पर चोट के निशान मिले. जिससे आशंका जताई जा रही है की आस मोहम्मद की हत्या की गई है. वहीं, नकली सोने की ईंट के नाम पर ठगी के चक्कर में यह हत्या की गई है. डीएसपी ने बताया कि दोषियों का तो पुलिस जांच और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पाएगा. लेकिन आस मोहम्मद की इतनी दर्दनाक मौत कई सवाल खड़े कर रही है. जिसके जवाब तलाशे की जिम्मेदारी पुलिस पर है.

ये भी पढ़ें: फरीदाबाद में शराब तस्कर गिरफ्तार, 2 लाख की अवैध अंग्रेजी शराब जब्त

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.