ETV Bharat / state

नूंह में राजस्थान का गौ तस्कर गिरफ्तार, जब्त पिकअप से 8 गाय बरामद

author img

By

Published : Apr 27, 2023, 5:31 PM IST

Cow smuggling in Nuh
नूंह में राजस्थान का गौ तस्कर पकड़ा

नूंह जिले में ग्रामीणों ने राजस्थान के एक गौ तस्कर को गिरफ्तार (Cow smuggling in Nuh) किया है. जबकि उसके तीन अन्य साथी फरार हो गए. पुलिस को जब्त पिकअप में 8 गाय मिली हैं, जिनमें से 2 की मौत हो चुकी थी.

नूंह: जिले के फिरोजपुर झिरका विधानसभा क्षेत्र के बसई मेव गांव में सरपंच ने गौकशी कर रहे एक व्यक्ति को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया. सरपंच ने ग्रामीणों की मदद से गायों से भरी पिकअप को पकड़ा था. पिकअप में 8 गाय भरी हुई थी, जिनमें से 2 की मौत हो चुकी थी. मौके पर पहुंची पुलिस ने एक गौ तस्कर को गिरफ्तार किया है वहीं उसके तीन अन्य साथी फरार हो गए. पुलिस मामले की जांच में जुटी है. बसई मेव गांव के सरपंच ने कहा कि गौ तस्करी को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. अगर कोई गौ तस्करी करेगा तो उसको इसी तरह पकड़कर पुलिस को सौंप दिया जाएगा.

जानकारी के अनुसार फिरोजपुर झिरका डीएसपी जिला एंटी गौ टास्क फोर्स इंचार्ज सतीश वत्स ने नूंह में गौ तस्करी के मामले की जानकारी देते हुए बताया कि बसई मेव गांव के सरपंच ने फिरोजपुर झिरका पुलिस थाना प्रभारी निरीक्षक दयानंद को गौ तस्करी की सूचना दी थी. उन्होंने पुलिस को बताया कि गांव बसई में ग्रामीणों ने गायों से भरी पिकअप को रोका हुआ है. इस पर थाना प्रभारी निरीक्षक दयानंद अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे.

पढ़ें : रोहतक में मदीना टोल प्लाजा के पास कैंटर में मिला गौमांस, हरियाणा गौ रक्षा दल की सूचना पर पकड़ा

संदिग्ध पिकअप गाड़ी को जब मौके पर चेक किया गया तो पुलिस को पिकअप गाड़ी से 8 गायें बरामद हुई. जिसमें 6 गाय जिंदा व 2 गाय मृत अवस्था में मिली. पुलिस ने इस मामले में एक गौ तस्कर को गिरफ्तार किया है. पुलिस पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना नाम जितेंद्र पुत्र धर्म सिंह राजपूत निवासी मकरोड़ा थाना रैणी जिला अलवर राजस्थान बताया है. उन्होंने बताया कि वह इन गायों को पिनान गांव थाना राजगढ़ राजस्थान से भरकर दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे से बसई मेव गांव से होते हुए राजस्थान के गांव छपरा गौकशी की नियत से ले जा रहा था.

पढ़ें : वर्कशॉप में ओमनी वैन जलकर राख, आग लगने के कारणों का नहीं हुआ खुलासा

उसके 3 अन्य साथी फायदा उठाकर भागने में कामयाब हो गए. खास बात यह है कि सतीश वत्स डीएसपी फिरोजपुर झिरका ने नूंह जिले के गांवों को चिन्हित कर ड्रोन इत्यादि की मदद से गौतस्करी और गोकशी को रोकने के लिए अभियान चलाया हुआ है. इसके साथ ही डीएसपी गौकशी रोकने के लिए लोगों से भी अपील कर रहे हैं. उन्होंने गौकशी तथा गौ तस्करी करने वाले लोगों के बारे में पुलिस को सूचना देने को कहा है. इसी का नतीजा है कि अब गांव के लोग गौतस्करों के खिलाफ खुलकर सामने आने लगे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.