ETV Bharat / state

नूंह: कोर्ट ने डिजिटल तरीके से सड़क हादसों के 5 मामलों में सुनाया फैसला

author img

By

Published : Jun 20, 2020, 7:58 PM IST

नूंह के जिला एवं सत्र अदालत ने पांच अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में अपना फैसला सुनाया है. कोर्ट ने तेजी दिखाते हुए अपना ये फैसला डिजिटल सुनवाई के जरिए सुनाया है.

Court gives verdict in 5 cases of road accidents in digital way in nuh
Court gives verdict in 5 cases of road accidents in digital way in nuh

नूंह: जिला एवं सत्र अदालत ने पांच सड़क दुर्घटना क्लेम में 85 लाख 50 हजार का मंचाट पारित कर लॉकडाउन में डिजिटल सुनवाई के दौरान बड़ा फैसला सुनाया है. ये फैसला न्यायालय के सेशन जज नीरजा कुलवंत और प्रशांत राणा अतिरिक्त सेशन जज की अदालत ने डिजिटल तरीके से सुनाया है जो अब तक का सबसे बड़ा फैसला है.

पीड़ित की ओर से वकील अशरफ खान ठेक ने बताया कि मेवात में अलग-अलग सड़क हादसों में 5 लोगों की मौत हो गई थी, जिसमें क्लेम कर उसकी ओर से अदालत में याचिका दायर की हुई थी. नूंह अदालत में उनकी तरफ से दायर पांच सड़क हादसों के मामले में नूंह अदालत ने बड़ा फैसला सुनाया है.

उन्होंने बताया कि सेशन जज की अदालत ने दो मामलों में 16-16 लाख और अतिरिक्त सेशन जज प्रशांत राणा की अदालत ने 3 मामलों में दो में 17 लाख 30 हजार, 19 लाख और 17 लाख 30 हजार का फैसला सुनाया है. उन्होंने बताया कि अदालत ने बढ़ते हुए मुकदमे के दबाव को देखते हुए बड़ा सराहनीय काम किया है.

ये भी पढ़ें-फिल्म देखकर परियों की कहानी को सच मान लेते हैं प्रेमी जोड़े- HC

एचडीएफसी एग्रो जनरल बीमा कंपनी की तरफ से अक्षय छितिज बोस अपने वकील संदीप मित्तल मालब प्रार्थी की तरफ से अशरफ वकील से पेश हुए और अदालत ने फाइल पुटअप करके फैसला कराया है. उन्होंने कहा कि जब से अदालत में सेशन जज नीरजा कुलवंत आई है और लॉकडाउन के दौरान उन्होंने इस मुकदमों में तेजी दिखाई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.