CM Manohar Lal on university in Nuh: नूंह में विश्वविद्यालय की मांग पर सीएम मनोहर लाल का बड़ा बयान, जानकर हो जाएंगे हैरान

CM Manohar Lal on university in Nuh: नूंह में विश्वविद्यालय की मांग पर सीएम मनोहर लाल का बड़ा बयान, जानकर हो जाएंगे हैरान
CM Manohar Lal on university in Nuh हरियाणा के नूंह जिले में विश्वविद्यालय की मांग पिछले लंबे समय से चली आ रही है. इसी बीच सीएम मनोहर लाल ने विश्वविद्यालय को लेकर बड़ा बयान दिया है. सीएम मनोहर लाल ने क्या कुछ कहा है, जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर... (Demand for university in Nuh cm manohar lal deny university in Nuh)
नूंह: हरियाणा के नूंह में यूनिवर्सिटी खोलने की मांग पिछले लंबे समय से चली आ रही है. इस बीच हरियाणा के सीएम मनोहर लाल ने नूंह में विश्वविद्यालय को लेकर बड़ा बयान दिया है. सीएम ने कहा कि प्रदेश भर में बहुत यूनिवर्सिटी बन चुकी हैं. नूंह में यूनिवर्सिटी की आवश्यकता नहीं है. नूंह जिले में मेडिकल कॉलेज है, आयुष संस्थान है.
दशकों से नूंह में यूनिवर्सिटी खोलने की मांग: बता दें कि नूंह जिले की आबादी करीब 17 लाख है, लेकिन यहां एक भी यूनिवर्सिटी नहीं है. हालांकि नूंह में यूनिवर्सिटी खोलने की मांग दशकों से चली आ रही है. इसके लिए नूंह जिले के लोगों ने कई बार धरना-प्रदर्शन भी किया. नूंह में यूनिवर्सिटी बनाने को लेकर सेल्फी विद डॉटर के जनक और बीबीपुर गांव के पूर्व सरपंच सुनील जागलान ने पोस्टकार्ड कैंपेन शुरू किया था. इस कैंपेन के माध्यम से जिले की लड़कियों ने पीएम नरेंद्र मोदी को पोस्ट कार्ड के जरिए जिले में यूनिवर्सिटी खोलने की मांग की थी.
नूंह हिंसा के बाद सोनू सूद ने भी सरकार से की थी यूनिवर्सिटी खोलने की मांग: बता दें कि 31 जुलाई को हरियाणा के नूंह में ब्रज मंडल यात्रा के दौरान 2 समुदायों के बीच भड़की हिंसा के बाद बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद ने भी सरकार से नूंह जिले में यूनिवर्सिटी खोलने की मांग की थी. इस दौरान सोनू सूद ने मदद की पेशकश भी की थी.
आगामी चुनावी में बनेगी भाजपा की सरकार: मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि आने वाले पांच राज्यों में मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने जा रही है. पांच राज्यों में जो चुनाव हो रहे हैं, उनमें हरियाणा के कार्यकर्ताओं-नेताओं की ड्यूटी लगी हुई है.
पीस कमेटी की बैठक: पीस कमेटी की बैठक में भाग लेने वाले मुस्लिम धर्मगुरु मुफ्ती जाहिद हुसैन ने कहा कि यह अच्छी पहल है. अच्छे माहौल में शांति सद्भाव को लेकर बातचीत हुई है. नूंह हिंसा की सबने निंदा की है. सीएम ने कहा कि चाहे किसी भी समाज के लोग हों देशभक्ति का भाव जरूर जगना चाहिए, सब मिलकर रहें. उन्होंने कहा कि दोषियों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए.
सीएम ने शहीद के परिजनों से की मुलाकात: सीएम मनोहर लाल ने कहा कि शहीद के परिवार को मदद करने की नियमावली है. उनको सहित का दर्जा दिया जाएगा, सर्टिफिकेट मिलेगा. नियमावली के अनुसार उनके परिवार को मिल हर सुविधा प्रदान की जाएगी. उनके परिजनों को आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी. शहीद तेजपाल की पत्नी को नौकरी की बात करेंगे. सड़क का नामकरण शहीद तेजपाल के नाम पर किया जाएगा. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मेवात कैनाल परियोजना पर काम चल रहा है.
