ETV Bharat / state

नूंह में अवैध प्रॉपर्टी चला बुलडोजर, कई प्लॉटों में बने निर्माण को किया गया ध्वस्त

author img

By

Published : Jan 20, 2023, 12:33 PM IST

नूंह में अवैध कॉलोनियों पर बुलडोजर चलाया (Bulldozer action on illegal plotting in Nuh) गया. सरकार के आदेशों को न मानने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जा रही है. जिला योजनाकार अधिकारी के निर्देश पर कमर्शियल स्थान पर अवैध प्लॉटिंग पर कार्रवाई की गई.

Bulldozer action on illegal plotting in Nuh
नूंह में अवैध प्लॉटिंग पर बुलडोजर एक्शन

नूंह में अवैध प्लॉटिंग

नूंह: एक तरफ प्रदेश सरकार जहां पूरी तरीके से पारदर्शिता लाकर तहसील कार्यालय में भ्रष्टाचार को समाप्त करने का काम कर रही है. वहीं दूसरी तरफ कुछ लोग भू माफियाओं से सांठगांठ करके सरकार के आदेशों को दरकिनार करते हुए लगातार कृषि योग्य भूमि पर बिना एनओसी लिए रजिस्ट्री कराकर सरकार के लाखों रुपये के राजस्व को चूना लगाते हुए नजर आ रहे हैं. ऐसे ही लोगों की शिकायत पर स्थानीय उपमंडल अधिकारी की अगुवाई में शहर के हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी के सामने चल रहे अवैध प्लॉटिंग वाले स्थान पर प्रशासन का पीला पंजा देर शाम चला.

जहां पुलिस प्रशासन की मौजूदगी में हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी के सामने अवैध कॉलोनी पर बुलडोजर चलाया गया है, जहां कई प्लॉटों की नींव को ध्वस्त कर दी गई. जिला योजनाकार अधिकारी विनेश ने बताया कि अवैध कालोनियों को और अवैध प्लाटिंग को बढ़ावा देने वाले कमर्शियल स्थान पर पीला पंजा चलाया जा रहा है. फिरोजपुर झिरका शहर में लगातार अवैध कालोनियों पर जिला नगर योजनाकार विभाग नूंह की दूसरी बड़ी कार्रवाई अमल में लाई गई है. अवैध कालोनियों पर विभाग के पीले पंजे की इस कार्रवाई से भू-माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है.

जबकि लगातार हो रही इस कार्रवाई से गरीब तबके के लोगों को भारी नुकसान का सामना करना पड़ रहा है. जानकारी देते हुए डीटीपी बिनेश कुमार ने बताया कि फिरोजपुर झिरका में लगातार कुछ लोगों द्वारा अवैध कॉलोनियों को बढ़ावा दिया जा रहा है. जिसकी लगातार शिकायत विभाग व स्थानीय प्रशासन पर आ रही है. जिला नगर योजनाकार अधिकारी बिनेश कुमार का कहना है कि क्षेत्र में अवैध कालोनियों को बढ़ावा देने वाले ऐसे लोगों की पहचान कर उन पर कड़ी कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है. शहर में महेश्वरी पेट्रोल पंप के पीछे दो एकड़ जमीन में काटी गई अवैध कॉलोनी को बृहस्पतिवार को पीले पंजे की सहायता से हटाने का काम विभाग द्वारा किया गया है. इसके अलावा फिरोजपुर झिरका कोर्ट के सामने दो एकड़ में बनाई जा रही अवैध कॉलोनी के रास्तों को काटने के साथ-साथ नियमों के निर्माण को हठाया गया.

यह भी पढ़ें-फरीदाबाद सब्जी मंडी में दुकान लगाने को लेकर दो गुटों में मारपीट, वीडियो वायरल

वहीं ठेकड़ी रोड पर बने एक मकान को भी पीले पंजे की सहायता से हटाया गया है. उन्होंने क्षेत्र के लोगों से अपील करते हुए कहा कि अनियमित कॉलोनियों में किसी भी प्रकार के प्लॉट इत्यादि ना लें. भू माफियाओं के झांसे में ना आएं बल्कि ऐसे लोगों की जानकारी विभाग को दें ताकि विभाग द्वारा समय पर शिकंजा कसा जा सके. उन्होंने कहा कि फिरोजपुर झिरका शहर में कृषि योग्य भूमि पर अवैध प्लॉटिंग करने वाले लोगों की पहचान की जा रही है. क्षेत्र के भोले-भाले लोगों को लालच देकर सपना दिखाने वाले माफियाओं के खिलाफ जल्द ही मुकदमे दर्ज किए जाएंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.