ETV Bharat / state

Bird Lover in Nuh: एक ऐसा पक्षी प्रेमी जो खुद से ज्यादा पक्षियों से करता है प्रेम, बेजुबान भी कुछ इस तरह से लुटाते हैं प्यार

author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Oct 2, 2023, 2:25 PM IST

Animal Lover in Nuh हरियाणा के नूंह में इन दिनों एक पक्षी प्रेमी की चर्चा जमकर हो रही है. आलम ये है कि पक्षी प्रेमी अपने परिवार से अधिक पक्षी प्रेम करता है, शायद यह वजह कि जब पक्षी उसे नहीं देखते हैं तो परेशान हो जाते हैं और जैसे ही वह व्यक्ति घर आता है तो सभी पक्षी उसे चूमने लगते हैं. आइए जानते हैं इंसान और पक्षी के बीच प्रेम कहानी को... (friendship between parrot and man)

Bird Lover in Nuh
नूंह में पक्षी प्रेमी खुद से ज्यादा पक्षियों से करता है प्रेम

नूंह में पक्षी प्रेमी

नूंह: हरियाणा के नूंह जिले का एक लड़का अपनी जान से ज्यादा पक्षियों से प्रेम करता है. पक्षी भी ठीक उसी तरह से उससे प्यार करते हैं. पक्षी और इंसान की इस दोस्ती को जो भी देखता है, वह उसका कायल हो जाता है. हरियाणा के नूंह जिले के गुलालता गांव में जफर पहलवान नाम का युवक अपनी जान और अपने परिवार से ज्यादा पक्षियों को प्यार करता है. जफर पहलवान अपने घर पर पक्षियों को पालता है और उनकी सेवा करता है.

जफर पहलवान की हर भाषा समझते हैं पक्षी: परिंदे पहलवान भी जफर की हर भाषा और हर इशारे को समझते हैं. अगर एक पक्षी जफर पहलवान के ऊपर बैठ जाता है तो दूसरा पक्षी भी पीछे नहीं रहता. परिंदे एक-दूसरे ज्यादा प्यार दिखाने के लिए जफर के होंठों को चूमते हैं. इस दौरान तोता आपस में लड़ते हैं और अपनी वफादारी और प्यार का सबूत देते हैं. जफर ने अपने घर पर तोता, कोयल जैसे पालतू पक्षी पाले हुए हैं.

Bird Lover in Nuh
नूंह में पक्षी प्रेमी खुद से ज्यादा पक्षियों से करता है प्रेम

पक्षी और इंसान का यह अजीबोगरीब प्यार: जफर पहलवान ने बताया 'मुझे बचपन से पक्षी पालने का बड़ा शौक है. मैं बचपन से ही पक्षियों का शौकीन हूं और पक्षी पालता हूं. मैं अपनी जान और अपने परिवार से ज्यादा इन पक्षियों का ख्याल रखता हूं. पक्षी भी मुझसे बेइंतहा मोहब्बत करते हैं. हर वक्त मेरे साथ घूमते हैं, मेरे साथ सोते हैं. जैसे मैं आवाज निकालता हूं उसी तरह तोता भी बोलते हैं.'

ये भी पढ़ें: Animal Lover Former Miss Haryana Preeti Dubey:घायल कुत्ते ने बदली दी जिंदगी की राह, मिस हरियाणा रहने के बाद बनी एनीमल लवर, कर रही हैं पशुओं की सेवा

पक्षियों के लिए घर में या घर के आस पास घोंसला बनाने की जरूरत: जफर कहते हैं 'आज के वक्त में पक्षी गायब होते जा रहे हैं. इसके पीछे का मुख्य कारण यह है कि जंगलों को काटकर मकान बनाए जा रहे हैं. ऐसे में पक्षी रहें तो कहां रहें. आज के समय में हमें पक्षियों को जगह देने की जरूरत है. उनके साथ प्यार से पेश आने की जरूरत है. इसके लिए घर में या घर का आसपास घोंसला बना सकते हैं. पीने के लिए पानी और खाने के लिए दाने रख सकते हैं. जब जरूरतमंदों को किसी योजना के तहत घर मिलता है तो कितनी खुशी होती है, ऐसे में अगर बेजुबानों के लिए घोंसला बना दिया जाए तो कितना पुण्य कमाया जा सकता है.'

ये भी पढ़ें: Dog Lover in Panipat Haryana: जानवरों के प्रति ऐसा प्रेम, कर दिया अपनी खुशियों का भी त्याग, जानिए कैसे एक हादसे ने रूबी को बना दिया डॉग लवर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.