ETV Bharat / state

आफताब अहमद ने राष्ट्रीय राजमार्ग को लेकर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को लिखा पत्र

author img

By

Published : Jun 24, 2020, 9:25 PM IST

हरियाणा कांग्रेस विधायक दल के उप नेता चौधरी आफताब अहमद ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को पत्र लिखकर गुरुग्राम-अलवर राष्ट्रीय राजमार्ग के काम को पूरा करने की मांग की है.

Aftab Ahmed
Aftab Ahmed

नूंह: गुरुग्राम-अलवर राष्ट्रीय राजमार्ग के काम को पूरा करने को लेकर कांग्रेस विधायक चौधरी आफताब अहमद ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को पत्र लिखा है. नूंह विधायक चौधरी अफताब अहमद ने कहा कि फरवरी 2014 को यूपीए सरकार में इसे राष्ट्रीय राजमार्ग घोषित किया गया था. गुरुग्राम से नूंह तक कांग्रेस की सरकार में फोरलेन का काम पूरा कर दिया था.

सरकार पर तानाशाही रवैया अपनाने का लगाया आरोप

केंद्र व प्रदेश में बीजेपी सरकार आने के बाद काम पूरी तरह से बंद हो गया. आफताब अहमद ने कहा कि सरकार आती जाती हैं, लेकिन अगर कोई सरकार किसी पिछली सरकार के किसी जन हितेषी कार्य या परियोजना को रोकती है तो ये गलत है और वह तानाशाही रवैया है. आफताब अहमद ने बताया कि उन्होंने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को विशेष रूप से पत्र लिखकर काम दोबारा शुरू करने की मांग की है.

Aftab Ahmed
चौधरी आफताब अहमद ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को लिखा पत्र.

पत्र की एक प्रति मुख्यमंत्री मनोहर लाल को भी दी गई है. अगर काम शुरू नहीं किया गया तो आंदोलन करके सरकार को जगाने का काम किया जाएगा. ये दुर्भाग्य है कि बीजेपी सरकार ने 248ए राष्ट्रीय राजमार्ग के काम को गुरुग्राम मुंबई एक्सप्रेस-वे की आड़ में रोक दिया है. जिसका सबूत 5.12.18 का लिखा गया सरकारी पत्र है. जबकि दोनों अलग-अलग रोड हैं और गुरुग्राम-अलवर के फोरलेन होने से मुंबई-गुरुग्राम एक्सप्रेस-वे पर कोई फर्क नहीं पड़ता.

Aftab Ahmed
पत्र की एक प्रति मुख्यमंत्री मनोहर लाल को भी दी गई है.

ये भी पढ़ें- उपमुख्यमंत्री के पिता के लिए नहीं बने मास्क पहनने, और सोशल डिस्टेंसिंग के नियम !

सीएलपी उपनेता ने कहा कि नूंह से अलवर रोड पर आए दिन दुर्घटना होती हैं, हजारों लोग जान गंवा चुके हैं. यह महज मौतें नहीं बल्कि बीजेपी सरकार की गलत मंशा से हुई मौत है. सरकार के हाथ खून से सने हुए हैं. उन्होंने कहा कि बार-बार इस मांग को अलग-अलग जगह वो उठा चुके हैं चाहे विधानसभा हो या विधानसभा की कमेटी हो. और अब केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को पत्र लिखकर फिर से इस राष्ट्रीय राजमार्ग के काम को पूरा करने की मांग की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.