ETV Bharat / state

नूंह: मदरसे में मिला 11 वर्षीय समीर का शव, 3 दिन से था लापता, जांच में जुटी पुलिस

author img

By

Published : Sep 5, 2022, 9:10 PM IST

नूंह के मदरसे में छात्र की हत्या
नूंह के मदरसे में छात्र की हत्या

नूंह के पिनगवां थाना क्षेत्र के अंतर्गत शाह चोखा गांव के मदरसे में एक 11 वर्षीय छात्र का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिला (Sameer body found in madrassa of Nuh) है. छात्र इस मदरसे में पढ़ाई कर रहा था और यहीं रहता था. वह पिछले 3 दिन से गायब था. सोमवार को उसका शव मदरसे के कमरे में रेत में दबा (Nuh madrassa murder case) हुआ मिला. पढ़ें पूरी खबर...

नूंह: जिले के पिनगवां थाना क्षेत्र के अंतर्गत शाह चोखा गांव के मदरसे में एक 11 वर्षीय छात्र का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिला (Sameer body found in madrassa of Nuh) है. समीर नाम का छात्र इस मदरसे में पढ़ाई कर रहा था. तकरीबन 1 साल से इसी मदरसे में समीर रह भी रहा (Nuh madrassa murder case) था. बताया जा रहा है कि यह बच्चा पिछले 3 दिन से गायब था. सोमवार को उसका शव मदरसे के कमरे में रेत में दबा हुआ मिला. शव से बदबू आ रही थी. खास बात यह है कि जब बच्चे की निर्मम तरीके से हत्या की गई तो मदरसे में रहने वाले बच्चों व अन्य को खबर तक नहीं लगी.

मदरसे वालों ने बच्चे के गायब होने की खबर परिवार वालों को कई दिन पहले दी थी. लेकिन बच्चा नहीं मिला. थक हार कर परिजन घर बैठ गए. उसी दौरान समीर की मौत की खबर गांव वालों तक पहुंचती है. समीर के पिता नहीं है. तीन बहनों के बीच यह अकेला था. मामले की नजाकत को भांपते हुए एडिशनल एसपी उषा कुंडू घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अल आफिया सामान्य अस्पताल मांडी खेड़ा पहुंचाया. पुलिस ने पीड़ित परिवार की शिकायत पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर मामले में जांच शुरू कर दी है.

नूंह के मदरसे में छात्र की हत्या.

एडिशनल एसपी उषा कुंडू (Additional SP Usha Kundu) ने बताया कि शाहचौखा गांव के मदरसे में शव की शिकायत मिली थी. पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है. शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. एफएसएल की टीम को मौके पर बुलाकर सैंपल लिए गए हैं. उन्होंने कहा कि हत्या की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. मामले की गहनता से जांच की जा रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने तथा पुलिस जांच में ही हत्या के असली कारणों का पता चल पाएगा.

ये भी पढ़ें: भाजपा नेता की हत्या का मामला: गुरुग्राम पुलिस को मिली कामयाबी, वारदात में शामिल एक आरोपी गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.