ETV Bharat / state

Scam in Narnaul PNB: नारनौल पीएनबी बैंक में करोड़ों का घोटाला, लोन इंचार्ज के खिलाफ शिकायत

author img

By

Published : Jul 16, 2022, 11:00 PM IST

Scam in Narnaul Punjab national bank
Scam in Narnaul Punjab national bank

महेंद्रगढ़ के नारनौल नई मंडी पंजाब नेशनल बैंक में करोड़ों रुपये के घोटाले (Scam in Narnaul PNB) का खुलासा हुआ है. पैसे का ये गबन लोन के नाम पर किया गया है. हैरान करने वाली बात ये है कि इस घोटाले का आरोप बैंक के लोन इंचार्ज पर है जो फिलहाल संदिग्ध रूप से फरार है. बैंक मैनेजर ने इस घोटाले की शिकायत नारनौल शहर थाने में दे दी है.

महेंद्रगढ़: नारनौल नई मंडी स्थित पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank at Narnaul New Mandi) में करीब 2 करोड़ 26 लाख रुपये के गबन का मामला सामने आया है. बैंक मैनेजर ने जिला पुलिस अधीक्षक को इस गबन के बारे में लिखित शिकायत दी है. शिकायत में लोन इंचार्ज के ऊपर कार्रवाई की मांग की गई है. पुलिस ने फिलाहल मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है.

बैंक मैनेजर गौरव शर्मा ने बताया कि बैंक के ऑडिट के समय यह मामला सामने आया है. जिसमें तकरीबन 37 फर्जी अकाउंट में लोन की राशि ट्रांसफर की गई है. जिसके बारे में जब लोन इंचार्ज एमएच रेड्डी से संपर्क करने की कोशिश की गई तो उनका नंबर नहीं मिला. इसके चलते उन्हें कुछ गड़बड़ होने की आशंका हुई. जिसके बाद उन्होंने जिला पुलिस अधीक्षक को शिकायत देकर इस मामले की जांच की मांग की है.

Scam in Narnaul PNB: नारनौल पीएनबी बैंक में करोड़ों का घोटाला, लोन इंचार्ज के खिलाफ शिकायत

जितने लोन साल भर में बैंक से होते हैं उसकी इंटरनल ऑडिट होती है. जब ऊपर सेऑडिटर हमारे पास आये तो उन्होंने हमसे लोन फाइल की मांग की. हमने रिकॉर्ड में जब सर्च किया तो हमें वो लोन फाइल नहीं मिली. जैसे ही हमें लोन फाइन नहीं मिली तो हमने अपनी कंट्रोलिंग यूनिट को रिपोर्ट किया. इस दौरान पता चला कि 37 लोन फाइल हमारे रिकॉर्ड से गायब थीं. ये लोन उस समय के लोन इंचार्ज एमएच रेड्डी ने किया था. इस लोन का कुल अमाउंट 2 करोड़ 26 लाख रुपये बनता है. इसकी शिकायत हमने एसपी नारनौल को दे दी है. गौरव शर्मा, सीनियर ब्रांच मैनेजर

पूरे मामले में पुलिस का कहना है कि एफआईआर दर्ज कर ली गई है. शिकायत के आधार पर जांच जारी है. इस मामले की गहनता से जांच की जाएगी. हो सकता इसमें और भी लोग शामिल हों. जल्द ही जांच कर मामले को सुलझाया जाएगा और आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.