मुख्यमंत्री मनोहर लाल को ग्रामीणों ने घेरा, बोले- घर से नहीं निकलने देंगे, भारी पुलिस बल तैनात, जानिए पूरा मामला

author img

By

Published : May 26, 2023, 9:58 AM IST

Updated : May 26, 2023, 12:01 PM IST

Chief Minister manohar lal gherav in Mahendragarh

महेंद्रगढ़ में लोगों ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल का घेराव (Minister Manohar Lal Gherav in Mahendragarh) कर दिया है. बड़ी संख्या में जमा ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि सीएम को घर से नहीं निकलने दिया जायेगा. सीएम जनसंवाद कार्यक्रम के लिए 3 दिन से महेंद्रगढ़ में हैं. गुरुवार को सीएम ने दोगड़ा अहीर में रात्रि ठहराव किया था.

विधायक सीताराम का विरोध करते ग्रामीण.

महेंद्रगढ़: हरियाणा में मुख्यमंत्री मनोहर लाल के जनसंवाद (Manohar Lal Jan Samvad Program) का विरोध बढ़ता जा रहा है. महेंद्रगढ़ जिले में भारी संख्या में लोग सीएम के कार्यक्रम के विरोध में उतर आये हैं. बड़ी संख्या में जमा लोगों ने मुख्यमंत्री के कार्यक्रम स्थल का घेराव कर दिया है. महेंद्रगढ़ में मनोहर लाल के जनसंवाद का कल तीसरा दिन था. इस दौरान सीएम ने अटेली विधानसभा के गांव दोगड़ा अहीर में रात्रि ठहराव किया. जब इसकी खबर मिली तो भारी संख्या में लोग सुबह होते ही मुख्यमंत्री के ठहराव स्थल पर पहुंच गये. लोगों ने चेतावनी दी है कि मुख्यमंत्री को घर से निकलने नहीं दिया जायेगा.

दोगड़ा अहीर को उप-तहसील बनाने की मांग- सीएम के कार्यक्रम स्थल पर पहुंची भीड़ में बड़ी संख्या में महिलाएं भी शामिल हैं. बताया जा रहा है कि महेंद्रगढ़ में जनसंवाद कार्यक्रम के लिए पहुंचे सीएम ने गुरुवार को जिले के सिहमा को उप-तहसील का दर्जा देने का ऐलान किया था. इसी बात को लेकर वहां के लोग भड़क गये. दोगड़ा अहीर के लोगों ने सिहमा को उप-तहसील बनाने का विरोध शुरू कर दिया और सड़क पर उतर आये. ग्राणीण दोगड़ा अहीर को उप-तहसील बनाने की मांग कर रहे हैं. विरोध के चलते ही गुरुवार की रात में मुख्यमंत्री से मिलने तक कोई नहीं गया.

Manohar Lal Protest in Mahendragarh
भीड़ में फंसे विधायक अटेली विधायक सीताराम.

ये भी पढ़ें- हरियाणा में सीएम के जनसंवाद कार्यक्रम में हंगामा, पुलिस ने किसानों पर किया लाठीचार्ज, AAP नेता कार्यक्रम में घुसे

भारी पुलिस बल तैनात- शुक्रवार की सुबह होते ही ग्रामीण उस जगह का घेराव कर दिया, जहां मुख्यमंत्री ठहरे हुए हैं. लोगों के भारी विरोध को देखते हुए मौके पर भारी पुलिस बल लगा दिया गया है. सुरक्षा बल के जवान लोगों से बातचीत करके उन्हें समझाने की कोशिश कर रहे हैं. लेकिन लोग अभी तक सहमत नहीं हुए हैं. लोगों की मांग है कि सिहमा की जगह दोगड़ा अहीर को उप-तहसील का दर्जा दिया जाये.

Manohar Lal Protest in Mahendragarh
ग्रामीणों को समझाते पुलिस अधिकारी.

विधायक का भी घेराव- मुख्यमंत्री के घेराव और विरोध की खबर सुनते ही एसपी समेत आला अधिकारी मौके पर पहुंचे. नाराज ग्रामीणों को समझाने के लिए पहुंचे अटेली विधायक सीताराम का भी लोगों ने घेराव कर दिया. विधायक के सामने ही लोगों ने उनके खिलाफ जमकर नारेबाजी की. विधायक पुलिस ने भीड़ के बीच से किसी तरह बाहर निकालकर भेजा. विधायक समेत सभी बड़े अधिकारी लोगों को समझाने की कोशिश करते रहे लेकिन लोग दोगड़ा अहीर को उप-तहसील बनाने की अपनी मांग पर अड़े हुए हैं.

महेंद्रगढ़ में मुख्यमंत्री मनोहर लाल का घेराव
मौके पर तैनात पुलिस बल.

दोगड़ा अहीर के लोगों ने रात में ही एकत्रित होकर मुख्यमंत्री के विरोध का ऐलान कर दिया था. सुबह होते ही बड़ी संख्या में वो सीएम के पास पहुंच गये. फिलहाल मौके पर तनावपूर्ण माहौल बना हुआ है. मुख्यमंत्री मनोहर लाल को जनसंवाद कार्यक्रम में लगातार विरोध का समाना करना पड़ रहा है. सिरसा से भी ऐसी खबर पहले आ चुकी है, जब ग्रामीणों ने ने अपनी मांग को लेकर हंगामा कर दिया था.

ये भी पढ़ें- सिरसा में किसान संगठनों और सरपंच एसोसिएशन का विरोध प्रदर्शन, जनसंवाद कार्यक्रम में CM पर अभ्रद व्यवहार करने का आरोप

Last Updated :May 26, 2023, 12:01 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.