ETV Bharat / state

महेंद्रगढ़: नकली खनन अधिकारी गिरफ्तार, ऐसे लगाता था लोगों को चूना

author img

By

Published : Apr 26, 2019, 12:46 PM IST

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

पुलिस पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि वह बेरोजगार हैं तथा उसने शॉर्ट कट तरीके से जल्द अमीर बनने की ख्वाहिश में नकली खनन अधिकारी बन लोगों को ठगना शुरू किया था.

महेंद्रगढ़: पुलिस ने खनन अधिकारी बन आम लोगों को चूना लगाने वाले नकली खनन अधिकारी को गिरफ्तार किया है. पुलिस प्रवक्ता के अनुसार आरोपी ने गांव नांगल चौधरी निवासी जोगेंद्र सिंह से उसका इम्पाउंड किए ट्रैक्टर को छुड़वाने की एवज में उससे 30 हजार रुपये की मांग की थी, जिस पर उसके तथा नकली खनन अधिकारी के बीच में ट्रैक्टर छुड़ाने की एवज में 10 हजार रुपये में सौदा तय हुआ.
पैसे देने के बाद जोगेंदर को एहसास हुआ कि वो किसी ठगी का शिकार हो गया है, जिस पर उसने नीरज कुमार, खनन अधिकारी को इस सारे घटनाक्रम के बारे में अवगत कराया.

Imitation mining officer arrested
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

मामले में निजामपुर चौकी में अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध प्रथमिकी दर्ज करके जांत शुरु की गई. गुप्त सूचना के आधार पर नकली खनन अधिकारी को गिरफ्तार किया गया. आरोपी ने अपना नाम जितेन्द्र उर्फ लाला निवासी नापला बताया. पुलिस पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि वह बेरोजगार हैं और उसने शॉर्टकट तरीके से जल्द अमीर बनने की ख्वाहिश में नकली खनन अधिकारी बन लोगों को ठगना शुरू किया था.

पुलिस ने तलाशी के दौरान उसके कब्जे से एक मोबाइल सिम जिससे वह लोगों को ठगने का काम करता था और जोगेंद्र सिंह से ठगी गई राशि की बरामदगी की है. फिलहाल आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जिला जेल, नसीबपुर भेज दिया गया है.

जल्द अमीर बनने के चक्कर मे बना नटवरलाल

खनन अधिकारी बन लोगो को चूना लगाने वाला वाला मिस्टर नटवर लाल पुलिस गिरफ्त में
थाना नांगल चौधरी के अधीनस्थ निजामपुर पुलिस द्वारा खनन अधिकारी बन आम लोगो को चुना लगाने वाले नकली खनन अधिकारी को गिरफ्तार किया गया हैं। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार नीरज कुमार खनन अधिकारी, खान एवं भू-विज्ञान नारनौल द्वारा प्रबंधक थाना नांगल चौधरी को एक शिकायत दी गई कि कोई अज्ञात व्यक्ति नकली खनन अधिकारी बनकर लोगो को गुमराह करके उनके साथ ठगी कर रहा हैं, पुलिस प्रवक्ता के अनुसार गांव नांगल चौधरी निवासी जोगेंद्र सिंह से उसका इम्पाउंड किये ट्रैक्टर को छुड़वाने की एवज में उससे 30 हजार रुपये की मांग की थी। जिस पर उसके तथा नकली खनन अधिकारी के बीच में ट्रैक्टर छुड़ाने की एवज में 10 हजार रुपये में सौदा तय हुआ। पैसे देने उपरांत जोगेंदर को एहसास हुआ वह किसी ठगी का शिकार हो गया हैं। जिस पर उसने नीरज कुमार, खनन अधिकारी को इस सारे घटनाक्रम के बारे में अवगत कराया। जिस पर चौकी निजामपुर में अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध भा.द.स. की धारा के अंतर्गत प्रथमिकी अंकित करके अनुसंधान शूरु किया गया। इसी दौरान स.उ.नि. सज्जन सिंह, प्रभारी चौकी निजामपुर को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि नकली खनन अधिकारी बन लोगो को ठगने वाला आरोपी आज फिर किसी व्यक्ति को शिकार बनाने की नीयत से नापला टी-प्वाइंट पर खड़ा हुआ है। जिस पर सज्जन सिंह, ने इस अभियोग के अनुसंधानकर्ता मनोज कुमार एवं ई.ए.एस.आई. अतर सिंह को आदेशित करते हुए उक्त आरोपित को काबू करने बारे उक्त स्थान पर शीघ्र से शीघ्र पहुँचने बारे दिशा निर्देश दिए। मुखबिर द्वारा बताये गए स्थान पर एक व्यक्ति खड़ा हुआ था, जिसे शक के आधार पर उसका नाम एवं पता जानने बारे पूछताछ की गई तो उक्त व्यक्ति ने अपना नाम जितेन्द्र उर्फ लाला निवासी नापला बताया। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि वह बेरोजगार हैं तथा उसने शॉर्टकट तरीके से जल्द अमीर बनने की ख्वाहिश में नकली खनन अधिकारी बन लोगो को ठगना शुरू किया था। जिस पर उक्त आरोपी को अभियोग के नियमानुसार गिरफ्तार किया गया, तथा पुलिस द्वारा ली गई तलाशी के दौरान उसके कब्जे से एक मोबाइल सिम जिससे वह लोगो को ठगने का काम करता था और जोगेंद्र सिंह से ठगी गई राशि 10 हजार रुपये की बरामदगी हुई हैं। आरोपी को आज माननीय न्यायालय में पेश किया गया, जहाँ से आरोपी को जिला जेल, नसीबपुर भेज दिया गया है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.