Fraud in Mahendragarh: व्हाट्सएप डीपी लगाकर महेंद्रगढ़ एसपी के नाम पर पैसों की मांग

Fraud in Mahendragarh: व्हाट्सएप डीपी लगाकर महेंद्रगढ़ एसपी के नाम पर पैसों की मांग
हरियाणा के महेंद्रगढ़ में पुलिस अधीक्षक की फोटो और नाम का इस्तेमाल कर व्हाट्सएप के जरिए पैसों की मांग की गई. मामला साइबर थाने में दर्ज किया (thug gang in mahendragarh) गया. साइबर सेल के हेड कांस्टेबल ने मामले की जानकारी दी.
महेंद्रगढ़: हरियाणा के नारनौल में अपराधियों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं. महेंद्रगढ़ में एसपी के नाम की आईडी व प्रोफाइल फोटो व्हाट्सएप में लगाकर पैसे की मांग की (Fraud in name of Mahendragarh SP) गई. पुलिस अधीक्षक का नाम व फोटो इस्तेमाल करने के मामले में साइबर सेल ने सदर थाने में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.
साइबर थाने में दर्ज शिकायत में हेड कांस्टेबल घनश्याम ने बताया है कि वह साइबर सेल में इंचार्ज के रूप में कार्यरत है. उन्होंने बताया कि 16 नवंबर को कई पुलिस अधिकारियों के उनके पास फोन आए. अधिकारियों ने उनसे कहा कि पुलिस अधीक्षक के नंबर बदले जाने के बारे में जानकारी ली. उन्होंने बताया कि सभी सरकारी नंबरों की देखरेख वह ही करता हैं.
पुलिस अधिकारियों का कहना था कि एसपी के मोबाइल नंबर पर एसपी की वर्दी सहित व्हाट्सएप डीपी लगी हुई है. साथ ही नीचे नाम भी विक्रांत भूषण लिखा हुआ है. यह व्हाट्सएप के माध्यम से पैसे की डिमांड कर रहा है. इस बारे में उन्होंने एसपी के निजी स्टाफ से बात की और मोबाइल नंबरों के बारे में पूछताछ की तो पता चला है कि उस नंबर को एसपी विक्रांत भूषण ने कभी इस्तेमाल ही नहीं (Fraud in Mahendragarh) किया.
यह भी पढ़े-Theft in Faridabad: बल्लभगढ़ में चोरों ने मकान में लगाई सेंध, लाखों रुपये और गहनों पर हाथ किया साफ
यह व्हाट्सएप नंबर धोखा देने की नियत से एसपी की वर्दी सहित फोटो लगाकर लोगों के साथ फ्रॉड कर रहा (thug gang in mahendragarh) है. इसी के साथ अन्य लोगों के साथ की फ्रॉड करने की कोशिश की जा रही है. जिसके बाद साइबर सेल ने भारतीय दंड सहिता की धारा 186, 170, 419 के अलावा आईटी एक्ट की धारा 66 ए के तहत मामला दर्ज कर लिया (Haryana Crime News) है.
