ETV Bharat / state

जलवायु परिवर्तन को करें पाठ्यक्रम में शामिल: डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला

author img

By

Published : Nov 16, 2019, 9:45 AM IST

हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय माइक्रोबायोलॉजी कॉन्फ्रेंस में प्रदेश के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने बतौर मुख्य अतिथि के रुप में शिरकत की. विश्विद्यालय प्रशासन की तरफ से दुष्यंत चौटाला को स्मृति चिन्ह और शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया.

जलवायु परिवर्तन को करें पाठ्यक्रम में शामिल: डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला

महेंद्रगढ़: हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय में आयोजित भारतीय जीवाणुतत्व वित्तीय संगठन के 60वें वार्षिक सम्मेलन के उद्धाटन में उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला बतौर मुख्य अतिथि के रुप में पहुंचे. इस दौरान डिप्टी सीएम ने वैज्ञानिकों को पर्यावरण की चुनौतियों का समाधान खोजने के लिए प्रेरित किया.

जलवायु परिवर्तन को पाठ्यक्रम में शामिल करने की अपील
हरियाणा के उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने पर्यावरण के सामने मौजूद चुनौतियों पर चिंता जाहिर करते हुए विश्वविद्यालय से अपील की कि वो जलवायु परिवर्तन को पाठ्यक्रम में जगह देकर विद्यार्थियों को इस विषय में जागरूक करें. उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय इस कोशिश से अग्रणी पहल कर सकता है.

जलवायु परिवर्तन को करें पाठ्यक्रम में शामिल: डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला

उपमुख्यमंत्री ने इस सम्मेलन के विषय “ऊर्जा, पर्यावरण, कृषि और स्वास्थ्य के सतत विकास में सूक्ष्मजीव प्रौद्योगिकी” को समसामयिक बताया और इसे जन-सरोकार से जोड़ते हुए सभागार में मौजूद देश-विदेश के वैज्ञानिकों और विशेषज्ञों से इन विषयों पर मानव जाति के कल्याण हेतु शोध के लिए प्रेरित किया.

इसे भी पढ़ें: मंत्रियों के शपथ ग्रहण समारोह के बाद मीडिया के सामने आए सीएम, बोले- सरकार की प्राथमिकता शिक्षा और स्वास्थ्य होगी

डिप्टी सीएम ने की विश्वविद्यालय प्रशासन की तारीफ
विश्वविद्यालय परिसर में आयोजित चार दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन के अवसर पर उपमुख्यमंत्री ने अपने अनुभव साझा करते हुए विश्वविद्यालय की प्रगति पर खुशी जाहिर की. डिप्टी सीएम ने कहा कि जब वो पहले यहां आये थे तो विश्वविद्यालय में धुल उड़ती थी लेकिन अब यहां का कायाकल्प हो चुका है जो की बहुत अच्छा है. उत्तर भारत में प्रदूषण की समस्या पर उन्होंने कहा कि इस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से अवश्य ही कोई ना कोई हल निकलेगा.

विश्वविद्यालय कुलपति प्रोफेसर आरसी कुहाड़ को उनके इस क्षेत्र में योगदान के लिए लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड और फेलो ऑफ माइक्रकोबायोलॉजीकल साइंसेज से सम्मानित किया गया. ये सम्मान उन्होंने अपने परिवार के साथ लिया. कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए कुहाड़ ने कहा कि अगले चार दिनों में 11 देशों से 13 विदेशी विशेषज्ञ और देश के विभिन्न प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थानों से करीब 560 विशेषज्ञ और प्रतिभागी विभिन्न विषयों पर चर्चा करेंगे और अपने शोध के बारे में जानकारी देंगे.

Intro:जलवायु परिवर्तन को पाठ्यक्रम में करें शामिल: डिप्टी सीएम -वैज्ञानिकों को पर्यावरणीय चुनौतियों का समाधान खोजने के लिए किया प्रेरित -हकेंवि में आयोजित भारतीय जीवाणुतत्ववेत्त संगठन के 60वें वार्षिक सम्मेलन का किया उद्घाटन-विश्वविद्यालय के नए प्रशासनिक का भी किया उद्घाटन महेंद्रगढ़, 16 नवंबर।Body:हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय माइक्रोबायोलॉजी कॉन्फ्रेंस में प्रदेश के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने बतौर मुख्य अतिथि के रुप में शिरकत की। विश्विद्यालय प्रशासन की तरफ से दुष्यंत चौटाला का स्मृति चिन्ह व शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर सांसद चौधरी धर्मवीर सिंह व विधायक सीताराम यादव भी मौजूद रहे।

वीओ : हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय महेंद्रगढ़ में आयोजित भारतीय जीवाणुतत्ववेत्त संगठन के 60वें वार्षिक सम्मेलन के उद्घाटन किया इससे पूर्व विश्वविद्यालय पहुँचे उपमुख्यमंत्री ने नए प्रशासनिक खंड का उद्घाटन भी क्षेत्रीय सांसद धर्मबीर सिंह व विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. आर.सी. कुहाड़ के साथ किया। कार्यक्रम के अंत में सम्मेलन के आयोजन सचिव डॉ. सुरेंद्र सिंह ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के अधिकारी, अधिष्ठाता, शिक्षणगण, कर्मचारी, विद्यार्थी व शोधार्थी उपस्थित रहे। 

वीओ 2 : इस अवसर पर हरियाणा के उप-मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने पर्यावरण के समक्ष मौजूद चुनौतियों पर चिंता जाहिर करते हुए विश्वविद्यालय से अपील की कि वह जलवायु परिवर्तन को पाठ्यक्रम में जगह देकर विद्यार्थियों को इस विषय में जागरूक करने में योगदान दें। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय इस कोशिश से अग्रणी पहल कर सकता है। उप-मुख्यमंत्री ने इस सम्मेलन के विषय “ऊर्जा, पर्यावरण, कृषि और स्वास्थ्य के सतत विकास में सूक्ष्मजीव प्रौद्योगिकी” को समसामयिक बताया और इसे जन-सरोकार से जोड़ते हुए सभागार में मौजूद देश-विदेश के वैज्ञानिकों व विशेषज्ञों से इन विषयों पर मानव जाति के कल्याण हेतु शोध के लिए प्रेरित किया।  विश्वविद्यालय परिसर में आयोजित चार दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन के उद्घाटन के अवसर पर उपमुख्यमंत्री ने अपने अनुभव सांझा करते हुए विश्वविद्यालय की प्रगति पर खुशी जाहिर की और कहा कि प्रो. आर.सी. कुहाड़ के नेतृत्व में विश्वविद्यालय का कायाकल्प काबिले तारीफ है। उन्होंने बताया कि चार साल पहले संसद सदस्य के रूप में जब वे हकेंवि आए थे, तब यहाँ  धूल उड़ती थी लेकिन अब इसकी सफलता की कहानी ही कुछ और है। उन्होंने इस मौके पर उत्तर भारत में वायु प्रदूषण की समस्या का उल्लेख करते हुए उम्मीद जताई कि इस कांफ्रेंस के माध्यम से अवश्य ही सतत विकास व सुधार का मार्ग प्रशस्त होगा। इस अवसर पर श्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि जलवायु परिवर्तन की समस्या समूचे विश्व के समक्ष विद्यमान है। ऐसे में जरूरी हो जाता है कि न सिर्फ स्कूली बल्कि विश्वविद्यालय स्तरप पर भी विद्यार्थी पाठ्यक्रमों में इस विषय को पढ़े और समझें। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय में वे सभी संभावनाएं विद्यमान है जो कि इसे प्रतिष्ठित विख्यात संस्थान बना सकती हैं। इस मौके पर उपमुख्यमंत्री ने विश्वविद्यालय को राज्य सरकार की ओर से हर संभव सहायता प्रदान करने के लिए आश्वस्त किया।

वीओ 3 :  दुष्यंत चौटाला ने कहा कि मैं कुलपति कुहाड़ को बधाई देता हूं कि उन्होंने इतने कम समय के अंदर केंद्रीय विश्वविद्यालय हरियाणा को इस मुकाम तक पहुंचाया है की जहां माइक्रोबायोलॉजी पर यंहा अंतरराष्ट्रीय चार दिवसीय कांफ्रेंस है। इसमें हमारे छात्रों को और फैकल्टी को सीखने का मौका दिया जा रहा है और जो इंटरनेशनल फैकेल्टी हमारे यहां रिसर्च को बांटने आई है।   इस मौके पर मैंने यह आग्रह किया कि इस कांफ्रेंस से हम यह संकल्प लें कि पूरे देश का यह पहला कैंपस हो जिसमें प्रदूषण रहित वातावरण हो।  मैं कुलपति महोदय से आग्रह करता हूं कि वह अपने विश्वविद्यालय में विद्यार्थियों को प्रदूषण के प्रति सचेत करते हुए प्रदूषण रहित वातावरण मेंटेन करने का संदेश दें। इस विश्वविद्यालय को हमारी सरकार की तरफ से जो संभव सहायता होगी वह प्रदान की जाएगी।  मीडिया द्वारा महेंद्रगढ़ में जिला मुख्यालय स्थापित करने का उनके वायदे पर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि टेक्निकल फीजिबिलिटी के आधार पर इस बात पर विचार किया जाएगा मीडिया द्वारा झज्जर में धरने पर बैठे एमबीबीएस के छात्रों के विषय में पूछे जाने पर कहा कि सरकार द्वारा जल्द ही इन विद्यार्थियों को सूची बनाकर अलग-अलग कॉलेजों में शिफ्ट कर दिया जाएगा ।
बाईट 1 : डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला

वीओ 4 : विश्वविद्यालय कुलपति प्रो. आर.सी. कुहाड़ को उनके इस क्षेत्र में योगदान के लिए उन्हें लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड और फेलो ऑफ माइक्रकोबायोलॉजीकल साइंसेज से सम्मानित किया गया। यह सम्मान उन्होंने अपने परिवार के साथ लिया और कहा कि परिवार के सहयोग के कारण ही यह संभव हो सका है। इसलिए यह सम्मान सर्वप्रथम परिवार के सदस्यों को समर्पित है। उन्होंने इस कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की और बताया कि 11 देशों से 13 विदेशी विशेष और देश के विभिन्न प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थानों से करीब 560 विशेषज्ञ व प्रतिभागी अगले चार दिनों तक विभिन्न विषयों पर चर्चा करेंगे और उनके क्षेत्रों में जारी शोध कार्यों से अवगत करायेंगे। 
बाईट 2 : विश्वविद्यालय कुलपति प्रो. आर.सी. कुहाड़Conclusion:अब देखना होगा की भाजपा-जजपा वाली सांझा सरकार सूबे की जनता को क्या अपने घोषाण पत्र का लाभ दे पाएगी 

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.