ETV Bharat / state

हरियाणा में पुलिस की मौजूदगी में फौजी का बेरहमी से कत्ल! पत्नी और सालों पर हत्या का आरोप

author img

By

Published : May 20, 2021, 8:52 PM IST

महेंद्रगढ़ ज़िले की कनीना तहसील के गांव झाड़ली में तेजधार हथियारों से फौजी की हत्या कर दी गई. फौजी की हत्या का आरोप उनकी पत्नी और सालों पर लगा है.

mahendergarh army commando murder
हरियाणा में कमांडो का बेरहमी से कत्ल, पत्नी और सालों पर आरोप

महेंद्रगढ़: कनीना के झाड़ली गांव में फौजी की बेरहमी से हत्या कर दी गई. फौजी संदीप की हत्या का आरोप उनकी ही पत्नी और सालों पर लगा है. फौजी संदीप के परिजनों का आरोप है कि हत्याकांड पुलिस टीम के सामने अंजाम दिया गया, लेकिन पुलिस चुपचाप खड़े होकर देखती रही. वहीं दूसरी ओर पुलिस कर्मचारियों से भी मारपीट करने की घटना पर कनीना थाने में अलग-अलग दो केस दर्ज किए हैं.

मृतक फौजी संदीप के पिता शिवकुमार ने कनीना थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 18 मई को रात करीब साढे़ नौ बजे उनके घर पर कनीना थाने के तीन पुलिस कर्मचारी और संदीप का साला अनूप आए. इसी दौरान उनके पास चंद्रभान नाम के पुलिस कर्मचारी का फोन आया, जो उन्हें थाने में तलब करने का दबाव बना रहा था.

हरियाणा में पुलिस की मौजूदगी में फौजी का बेरहमी से कत्ल!

शिवकुमार ने आगे बताया कि घर पर आए पुलिस कर्मचारी संदीप से बात करने लगे. इस बीच एक गाड़ी में सवार होकर 10 लोग और वहां आ गए. उनके पास लाठी-डंडे, सरिया, चाकू और तेजधार हथियार थे. उन्होंने आते ही परिवार पर हमला बोल दिया. उनके बेटे संदीप को अनूप, संदीप और बाबूलाल सहित अन्य व्यक्तियों ने चारों ओर से घेरकर तेज हथियारों से मारा. उन्होंने आरोप लगाया कि इस दौरान संदीप की पत्नी ने संदीप पर चाकू से वार किए.

आरोप- पुलिस की मौजूदगी में हुआ हमला

मृतक फौजी के परिजनों का आरोप है कि पुलिस की मौजूदगी में ही संदीप पर हमला किया गया. आरोपी संदीप को मरा समझ कर फरार हो गए. बाद में सभी घायलों काे उपनागरिक अस्पताल कनीना में दाखिल कराया गया, जहां संदीप फौजी ने दम तोड़ दिया. घटना में संदीप के पिता शिवकुमार, भाई राहुल और चचेरा भाई पंकज गंभीर रूप से घायल हैं. राहुल और पंकज को रेवाड़ी के अस्पताल में दाखिल कराया गया है, जहां उनका उपचार जारी है.

ये भी पढ़िए: मेरठ टोल पर दिखा हत्या का आरोपी पहलवान सुशील कुमार, सीसीटीवी में कैद हुई तस्वीर

फौजी संदीप की हत्या के बाद गांव में तनाव बना हुआ है. स्थिति को काबू करने के लिए डीएसपी के नेतृत्व में पुलिस की टीम गांव में तैनात हो गई है. संदीप फिलहाल दिल्ली में तैनात थे और हाल ही में 15 दिन की छुट्टी पर घर आए थे.

फौजी संदीप के परिजनों का आरोप है कि वारदात में शामिल ससुरालवालों के साथ पुलिस कर्मचारी भी मिले हुए थे. वो पति-पत्नी के बीच उपजे विवाद के चलते वहां पहुंचे थे. संदीप की शादी करीब 10 साल पहले लोहारू के समीप सोहासरा में हुई थी. उनके दो बच्चे हैं और पति-पत्नी में कई दिनों से किसी बात को लेकर विवाद चल रहा था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.