ETV Bharat / state

कुरुक्षेत्र में विश्वास फाउंडेशन ने झुग्गी-झोपड़ी में जाकर मनाया होली का त्यौहार

author img

By

Published : Mar 10, 2020, 4:37 PM IST

Updated : Mar 10, 2020, 5:42 PM IST

कुरुक्षेत्र में विश्वास फाउंडेशन वेलफेयर सोसायटी ने झुग्गी-झोपड़ी में रहने वाले लोगों के साथ होली का त्यौहार मनाया. इस दौरान उन्होंने बच्चों को रंग गुलाल और खाने का समान भी बांटा.

vishwas foundation celebrates Holi festival with slums children in kurukshetra
vishwas foundation celebrates Holi festival with slums children in kurukshetra

कुरुक्षेत्र: विश्वास फाउंडेशन वेलफेयर सोसायटी ने शहर के सेक्टर-8 के पास गांव पलवल की झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले लोगों के साथ होली का त्यौहार मनाया. इस दौरान उन्होंने बच्चों को रंग गुलाल और खाने का समान भी बांटा.

गरीब बच्चों के साथ मनाई होली

शहर के प्रसिद्ध सामाजिक संस्था विश्वास फाउंडेशन वेलफेयर सोसायटी झुग्गी-झोपड़ियों में रहने वाले गरीब और जरूरतमंद परिवारों के साथ होली का पर्व बड़े ही सादगी से मनाया. इस अवसर पर संस्था की ओर से इन परिवारों को दोपहर का भोजन करवाया गया. साथी बच्चों को फल, रंग और खाने का सामान बांटा.

विश्वास फाउंडेशन ने स्लम बच्चों के साथ मनाया होली का त्यौहार, देखें वीडियो

विश्वास फाउंडेशन सोसायटी कमेटी ने मनाया पर्व

कार्यक्रम के अंत में संस्था के सभी सदस्यों ने बच्चों में परिवारों के संग एक दूसरे को गुलाल लगाकर होली का पर्व मनाया और एक दूसरे को होली की बधाई भी दी. इस मौके पर बच्चों को खिलौने और फल भी वितरित किए. इसके बाद बच्चों के चेहरे खिल गए. विश्वास फाउंडेशन वेलफेयर सोसाइटी की सचिव उषा गोयल ने बताया कि संस्था हर वर्ष सभी त्यौहार जरूरतमंद परिवारों के साथ मनाती है.

ये भी जानें- राज्यसभा सीटों पर JJP की नजर ! दुष्यंत ने की जेपी नड्डा से मुलाकात

संस्था ने कहा कि ये लोग अपने आप को कभी अकेला ना समझे. इनकी हर संभव जरूरत को पूरा करने के लिए संस्था हमेशा है. सचिव उषा गोयल ने बताया कि संस्था की ओर से जरूरतमंद बच्चों को हर सुविधा देने का प्रयास रहता है.

Last Updated : Mar 10, 2020, 5:42 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.