Two Brothers Died In Kurukshetra: मां के साथ सो रहे दो बच्चों को रात में सांप ने डसा, अस्पताल में दोनों की मौत

Two Brothers Died In Kurukshetra: मां के साथ सो रहे दो बच्चों को रात में सांप ने डसा, अस्पताल में दोनों की मौत
Two Brothers Died In Kurukshetra: कुरुक्षेत्र में सांप के काटने से दो सगे भाइयों की मौत हो गई. 6 साल का एवीन और 3 साल का कयान शाम को खाना खाकर अपनी मां के साथ सो रहे थे. सोते समय सांप ने उनको डस लिया.
कुरुक्षेत्र: बेरथला गांव कुरुक्षेत्र में उस समय मातम पसर गया जब दो मासूम बच्चों की सांप के काटने से मौत हो गई. दोनों सगे भाई हैं. बच्चों ने जब दर्द की शिकायत की तो परिजन दोनों को डॉक्टर के पास लेकर गए. अस्पताल ले जाते समय एक बच्चे की मौत हो गई. जबकि दूसरे बच्चे ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. दो बच्चों की मौत से पूरे गांव में मामत पसर गया.
मृत बच्चों के दादा किरण पाल ने बताया कि उनके दोनों पोते 6 वर्षीय एवीन व 3 वर्षीय कयान शाम को खाना खाकर अपनी मां के साथ सोए थे. उस दौरान सांप ने उनको काट लिया. सांप के काटने के बाद जब बच्चों को उसके जहर का असर हुआ, तब करीब 12:00 बजे उन्होंने दर्द होने की बात अपने परिवार वालों को बताई. इस दौरान दोनों बच्चे नीले पड़ गए थे. एक बच्चे की छाती में दर्द होने लगा. आनन-फानन में दोनों को अस्पताल पहुंचाया गया.
निजी अस्पताल में चिकित्सकों ने बच्चों की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें लाडवा में दूसरे अस्पताल ले जाने को कहा. जैसे ही वो मुलाना अस्पताल पहुंचे, डॉक्टर ने कयान बच्चे को मृत घोषित कर दिया. जबकि एवीन को उन्होंने अस्पताल में भर्ती करा दिया. उसने भी इलाज के दौरान सुबह ही दम तोड़ दिया. चिकित्सकों ने बताया कि दोनों बच्चों को जहरीले सांप ने काटा है. जिसकी वजह से दोनों की मौत हुई है.
सांप के काटने से दो भाईयों की मौत की जानकारी स्नेक मैन सतीश फफड़ाना को दी गई तो उन्होंने घर पर पहुंचकर सांप को ढूंढने का प्रयास किया. कई घंटों की मेहनत के बाद सतीश ने कॉमन करैत सांप को घर से पकड़ लिया. ये कॉमन करैत सांप का छोटा बच्चा था
