ETV Bharat / state

शाहबाद: किसानों के विरोध के चलते खेल मंत्री संदीप सिंह और पूर्व मंत्री कंबोज का कार्यक्रम रद्द

author img

By

Published : Mar 13, 2021, 5:04 PM IST

farmers protest against sandeep singh
farmers protest against sandeep singh

किसानों के विरोध के चलते शनिवार को शाहबाद में खेल मंत्री संदीप सिंह और पूर्व मंत्री कर्णदेव कंबोज को अपना कार्यक्रम रद्द करना पड़ा. छपरा गांव में सैकड़ों की संख्या में किसान इकट्ठे हुए और काले झंडे लेकर बीजेपी नेताओं के खिलाफ नारेबाजी की.

कुरुक्षेत्र: शनिवार को शाहबाद के छपरा गांव में खेल मंत्री संदीप सिंह और पूर्व मंक्षी कर्णदेव कंबोज को एक कार्यक्रम में पहुंचना था. लेकिन भारतीय किसान यूनियन ने आह्वान किया था कि उनका विरोध किया जाए. ऐसे में सैकड़ों की संख्या में किसान छपरा गांव में इकट्ठा हो गए.

बता दें कि ऐसी जानकारी मिली है कि ये कार्यक्रम बड़े ही गुपचुप तरीके से किया जा रहा था. क्योंकि तय कार्यक्रम रविवार को होना था, लेकिन किसानों के विरोध के डर से कार्यक्रम शनिवार को प्लान किया गया. फिर भी किसानों को इसकी भनक लग गई और भारी संख्या में किसान विरोध करने पहुंच गए.

क्लिक कर देखें वीडियो.

ये भी पढे़ं- हरियाणा बजट पर बोले ओपी धनखड़: उम्मीद से बेहतर है बजट, विपक्ष निभा रहा महज विरोध का धर्म

किसान नेता जसबीर मामू माजरा ने बताया कि उनको जैसे ही पता लगा कि भारतीय जनता पार्टी के नेताओं का ये कार्यक्रम है तो वो तुरंत दूसरे लोगों के साथ मौके पर पहुंचे और किसानों की भारी संख्या को देखकर आयोजकों को अपना कार्यक्रम रद्द करना पड़ा.

उन्होंने कहा कि किसान काले झंडे लेकर नारेबाजी करते रहे. इस दौरान किसानों ने चेतावनी दी कि वो किसी भी ऐसे नेता का कार्यक्रम नहीं होने देंगे जो कृषि कानूनों का समर्थन करेगा. साथ ही उन्होंने कहा अविश्वास प्रस्ताव के खिलाफ मत डालने वाले नेताओं का भी विरोध करेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.