ETV Bharat / state

फ्लैट दिलवाने के बहाने महिला से बलात्कार, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

author img

By

Published : Feb 21, 2022, 8:28 PM IST

Rape accused arrested in Kurukshetra
Rape accused arrested in Kurukshetra

कुरुक्षेत्र के थानेसर में 14 नवम्बर 2021 को महिला से बलात्कार (Woman raped in Kurukshetra) करने का मामला सामने आया था. इस मामले में पुलिस कुरुक्षेत्र ने एक आरोपी को किया गिरफ्तार किया.

कुरुक्षेत्र: जिले के थानेसर में 14 नवम्बर 2021 को महिला से बलात्कार (Woman raped in Kurukshetra) करने का मामला सामने आया था. इस मामले में पुलिस कुरुक्षेत्र ने एक आरोपी को किया गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी को जिला न्यायालय में पेश किया. जहां से आरोपी को पुलिस रिमांड पर भेज दिया है. पुलिस आरोपी से गहनता से पूछताछ कर रही है.

पुलिस अधीक्षक डॉ अंशु सिंगला ने बताया कि दिनांक 14 नवम्बर को थाना शहर थानेसर के अन्तर्गत रहने वाली एक महिला ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में बताया कि उसके पति की मौत करीब 17 साल पहले हो गई थी. 01 अक्तूबर को उसको सैक्टर -7 के बाहर मेन सड़क पर कार सवार एक व्यक्ति ने उनको रोककर राशन कार्ड व आधार कार्ड के बारे में पूछा, उन्होंने उस व्यक्ति को बताया कि उसके पास पीला कार्ड है. महिला ने व्यक्ति का नाम पूछा तो उसने बताया कि उसका नाम अमित है.

उसकी तनखाह 2.5 लाख रूपये हैं और वह प्रधानमंत्री स्कीम के तहत गरीबों को प्लाट दिलवाता है. महिला उसकी बातों में आ गई. 05 अक्तूबर महिला को सुन्दरपुर फाटक के पास तीन मंजिला फ्लैट दिखाने के बहाने बुलाया. फ्लैट में बुलाकर महिला के साथ उसकी मर्जी के खिलाफ बलात्कार किया और जान से धमकी दे हुए कहा कि अगर इसके बारे में किसी को बताया तो वह उसको फ्लैट नहीं दिलवायेगा. आरोपी ने महिला से पहले 5 लाख 96 हजार रुपये लिए. इस तरह से उसने कुल 6 लाख रुपये महिला से फ्लैट दिलवाने के नाम पर ले लिए. उसके बाद से आरोपी ने महिला का फोन उठाने बन्द कर दिये.

ये भी पढ़ें- सिरसा: अंकुर प्रजापति हत्याकांड में एक आरोपी गिरफ्तार, दो अन्य आरोपियों की भी हुई पहचान

जिसके बाद महिला ने थानेसर पुलिस थाने में धोखाधड़ी से पैसे हड़पने व बलात्कार करने का मामला दर्ज किया. जिसके बाद मामले की जांच महिला सहायक उप निरीक्षक प्रवीन कुमारी को सौंपी गई. प्रभारी निरीक्षक सीमा कुमारी के मार्ग निर्देश में महिला सहायक उप निरीक्षक प्रवीन की टीम ने मामले में गहनता से जांच करते हुए धोखाधडी से आरोपी को कुरुक्षेत्र को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने आरोपी पहचान कुरुक्षेत्र के बारना निवासी सतपाल के रूप में हुईं है. पुलिस ने आरोपी के कब्जे से वारदात में प्रयोग किया गया मोबाईल, वारदात में प्रयोग की गई दो कार को बरामद कर ली है.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.