ETV Bharat / state

कुरुक्षेत्र की छठी पातशाही गुरुद्वारा में युवक ने की शादी

author img

By

Published : Apr 27, 2020, 11:41 AM IST

marriage at sixth patshahi gurudwara during kurukshetra lockdown
marriage at sixth patshahi gurudwara during kurukshetra lockdown

धर्मनगरी कुरुक्षेत्र की गुरुद्वारा छठी पातशाही में एक युवक ने शादी की. इस शादी में सिर्फ घर के चुनिंदा लोगों ने ही हिस्सा लिया. इस शादी समारोह में सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन किया गया.

कुरुक्षेत्र: एक तरफ प्रदेश भर में कोरोना अपना कहर दिखा रहा है. वहीं दूसरी तरफ लोग समारोह का आयोजन कर भीड़ जुटाने से बाज नहीं आ रहे हैं. लेकिन धर्मनगरी कुरुक्षेत्र के रहने वाले एक परिवार ने छठी पातशाही गुरुद्वारे में सादे ढंग से शादी समारोह का आयोजन कर लोगों के लिए मिसाल पेश की है.

कुरुक्षेत्र की छठी पातशाही गुरुद्वारा में युवक ने की शादी

इस समारोह में परिवार के कुछ चुनिंदा लोगों ने ही हिस्सा लिया और शादी संपन्न कराई. शादी के दौरान सोशल डिस्टेंस का पालन किया गया. दुल्हा विनय ने बताया कि उन्हें इस तरह की शादी करने पर खुशी है. उन्होंने बताया कि शादी परिजनों के निर्देश पर की गई. जिसको लेकर वो बहुत खुश हैं.

वहीं परिवार के सदस्यों ने भी शादी को सही बताया. उन्होंने कहा कि जो कुछ हुआ है. वह बहुत ही अच्छा हुआ है. उन्होंने कहा कि शादी इसी तरह से होनी चाहिए. इस तरह की शादी में पैसे भी कम खर्च होते हैं और लोगों की भीड़ भी कम जुटती है. जिससे अन्य लोगों को कोई तकलीफ नहीं होती है. परिजनों ने कहा कि कोरोना के खिलाफ इस लगाई में देश के प्रधानमंत्री का साथ देना चाहिए.

इसे भी पढ़ें:लॉकडाउन के दौरान शादी में दिखा कोरोना इफेक्ट, गिफ्ट में दुल्हन को मिले मास्क और सैनिटाइजर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.