ETV Bharat / state

अंतरराष्ट्रीय गीता जयंती महोत्सव: चप्पे-चप्पे पर दूरबीन से पुलिस की नजर, तैनात किए गए करीब 2200 जवान

author img

By

Published : Nov 25, 2019, 12:29 PM IST

international geeta festval security

धर्मनगरी कुरुक्षेत्र में चल रहे अंतरराष्ट्रीय गीता जयंती महोत्सव को लेकर पुलिस ने पूरी तैयारी कर ली है. पुलिस ने 2200 पुलिस कर्मियों की तैनाती की गई है.

कुरुक्षेत्र: धर्मनगरी कुरुक्षेत्र में इन दिनों अंतरराष्ट्रीय गीता जयंती महोत्सव का आयोजन चल रहा है. गीता जयंती उत्सव पर कुरुक्षेत्र में ब्रह्मसरोवर पर पर्यटकों का जन सैलाब उमड़ रहा है. किसी प्रकार की कोई अनहोनी न हो इसके लिए पुलिस भी चौकन्नी हो गई है. पुलिस की ओर से सुरक्षा व्यवस्था की ओर से पुख्ता इंतजाम किए गएं.

ब्रह्मसरोवर पर पुलिस की चौकसी
10 दिसंबर तक चलने वाले गीता जयंती उत्सव को लेकर पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद है. भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की है. ब्रह्मसरोवर परिसर में जगह-जगह पर नाकेबंदी की गई है. आने-जाने वाले सभी तीर्थ यात्री और पर्यटक की मेटल डिटेक्टर से जांच की जा रही है.

अंतरराष्ट्रीय गीता जयंती महोत्सव में चप्पे-चप्पे पर दूरबीन से पुलिस की नजर, देखें वीडियो

पुलिस की दूरबीन से नजर
कुरुक्षेत्र ब्रह्मसरोवर परिसर पर पुलिस की पैनी निगाहें लगी हुई है. संदिग्ध की गहन जांच की जा रही है और आने जाने वाले पर सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से भी नजर रखी जा रही है. पुलिस दूरबीन से भी नजर बनाए हुए.

ये भी पढ़ें:- विकास के नाम पर 7 फुट गहरा गड्ढा खोदकर भूल गए नगर निगम अधिकारी, हो सकता है बड़ा हादसा

पिछली साल पहुंचे थे 40 लाख पर्यटक
बता दें पिछले साल अंतरराष्ट्रीय गीता जयंती महोत्सव में 18 दिन के अंदर करीब 40 लाख पर्यटक पहुंचे थे. इस बार यह आंकड़ा और भी बढ़ सकता है. ऐसे में जिला प्रशासन और पुलिस पर किसी तरह की कोताही नहीं बरतना चाहती जिसकी वजह से पुलिस ने इतने बड़े इंतजाम किए हैं.

ये भी पढ़ें:- महाराष्ट्र में जिस तरह से शपथ ली, उसी तरह से बहुमत भी सिद्ध होगा: मूलचंद शर्मा

Intro:धर्मनगरी कुरुक्षेत्र में इन दिनों अंतरराष्ट्रीय गीता जयंती महोत्सव का आयोजन चल रहा है गीता जयंती उत्सव पर कुरुक्षेत्र ब्रह्मसरोवर पर पर्यटकों का जन सैलाब उमड़ रहा है

ऐसे में सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं 10 दिसंबर तक चलने वाले गीता जयंती उत्सव को लेकर पुलिस बल तैनात है जगह-जगह नाकेबंदी और मेटल डिटेक्टर लगाकर जांच की जा रही है

कुरुक्षेत्र ब्रह्मसरोवर परिसर पर पुलिस की पैनी निगाहें लगी हुई है संदिग्ध की गहन जांच की जा रही है और आने जाने वाले पर सीसीटीवी के माध्यम से और पुलिस की विशेष तरह की दूरबीन से नजर रखी जा रही है हम आपको बता दें पिछले साल अंतरराष्ट्रीय गीता जयंती महोत्सव में 18 दिन के अंदर करीब 4000000 पर्यटक पहुंचे थे इस बार यह आंकड़ा और बढ़ सकता है ऐसे में जिला प्रशासन और पुलिस पर किसी तरह की कोताही नहीं बरतना चाहता

बाइक अजय राणा d.s.p.Body:1Conclusion:1
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.