हरियाणा: आर्मी के ट्रक को कैंटर ने पीछे से मारी टक्कर, 5 जवान घायल

author img

By

Published : Jul 29, 2021, 2:40 PM IST

Kurukshetra army truck accident

अंबाला से दिल्ली की तरफ जा रहे भारतीय सेना(Indian Army) का ट्रक सड़क हादसे का शिकार हो गया. इस हादसे में कई जवान घायल हुए हैं जिन्हें कुरुक्षेत्र के एलएनजेपी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

कुरुक्षेत्र: गुरुवार को जीटी रोड पर हुए एक सड़क हादसे में सेना के 5 जवान घायल हो गए. दरअसल अंबाला से दिल्ली की तरफ जा रहे एक भारतीय सेना(indian army) के ट्रक को पीछे से आ रहे कैंटर ने जोरदार टक्कर मार दी. जिससे आर्मी के ट्रक में बैठे हुए जवान घायल हो गए. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कैंटर के आगे का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और आर्मी का ट्रक डिवाइडर पर चढ़ गया. वहीं घायल सैनिकों को कुरुक्षेत्र के लोकनायक जय प्रकाश नारायण अस्पताल (LNJP KURUKSHETRA) में भर्ती कराया गया है. इस हादसे में एक सैनिक के सिर पर गंभीर चोटें लगी हैं.

वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने हालात का जायजा लिया और एक्सीडेंट के बाद जीटी रोड पर लगे जाम को खुलवाया गया. वहीं ट्रक चालक और उसका परिचालक ट्रक को छोड़कर मौके से फरार हो गए लेकिन पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है. जानकारी देते हुए एएसआई अशोक कुमार ने बताया कि जैसे ही हमें इस हादसे की सूचना मिली हम तभी मौके पर पहुंचे और घायल जवानों को एंबुलेंस की मदद से अस्पताल पहुंचाया.

हरियाणा: आर्मी के ट्रक को कैंटर ने पीछे से मारी टक्कर, 5 जवान घायल

ये भी पढ़ें: हरियाणा में भयानक सड़क हादसा, बाइक सवार चार लोगों की मौत

एएसआई ने कहा कि इस हादसे में किसी की जान नहीं गई है बस कुछ सैनिकों को चोटें आई है. उन्होंने बताया कि सड़क पर थोड़ा ट्रैफिक ज्यादा था जिसकी वजह से आर्मी के वाहन धीमी गति से चल रहे थे. लेकिन पीछे आ रहे कैंटर की रफ्तार तेज थी और उसका चालक समत रहते ब्रेक नहीं लगा पाया जिसकी वजह से ये हादसा हुआ है. उन्होंने कहा कि फिलहाल ट्रक कब्जे में ले लिया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.