हरियाणा: चार बेटियों ने निभाया बेटों का फर्ज, पिता के शव को दिया कंधा और चिता को मुखाग्नि

author img

By

Published : Nov 30, 2021, 3:27 PM IST

Updated : Nov 30, 2021, 3:40 PM IST

Girls Cremated Father in Kurukshetra

हरियाणा के पूर्व मंत्री चौधरी रणसिंह के बेटे सुरदर्शन की देर रात हार्ट अटैक से मौत हो गई. पिता के निधन के बाद चार बेटियों ने पिता को कंधा देकर बेटे का फर्ज पूरा किया. बेटियों ने श्मशान घाट तक जाकर पिता का रीति-रिवाजों के अनुसार अंतिम संस्कार भी किया.

कुरुक्षेत्र: जैसे-जैसे वक्त बदल रहा है वैसे वैसे ही रीति रिवाज भी बदल रहे हैं. पहले परिवार में किसी की मौत होने पर बेटा या आदमी ही अर्थी को कंधा देते थे. हालांकि अब बेटियों ने कुरुक्षेत्र में अपने पिता की अर्थी को कंधा देकर एक नई मिसाल पैदा की. हरियाणा के पूर्व मंत्री चौधरी रणसिंह के बेटे सुरदर्शन का देर रात हार्ट अटैक की वजह से निधन हो गया है.

चौधरी रणसिंह की चार पोतियों ने अपने पिता सुरदर्शन को कंधा दिया. इन चारों बेटियों ने पुरानी परंपरा को तोड़ते हुए अपने पिता के अंतिम संस्कार की औपचारिकताओं को विधिवत पूरा (Girls Cremated Father Kurukshetra) किया. चौधरी रणसिंह की एक पोती आईएएस हैं. जो आजकल दमन और दीव में पोस्टेड हैं. एक पोती हरियाणा कांग्रेस की प्रदेश प्रवक्ता और सुप्रीम कोर्ट में एडवोकेट हैं. सुदर्शन हरियाणा कांग्रेस की वरिष्ठ नेत्री बिमला सरोहा के पति थे.

चार बेटियों ने निभाया बेटों का फर्ज, पिता के शव को दिया कंधा और चिता को मुखाग्नि

ये भी पढ़ें: चंडीगढ़ में फंसा रहा बेटा और पिता की हो गयी मौत, डॉक्टर ने दी मुखाग्नि

सुदर्शन की पत्नी विमला सरोहा कांग्रेस पार्टी में हरियाणा के वरिष्ठ नेताओं में शामिल हैं. जो कई वर्षों से कांग्रेस पार्टी से जुड़ी हुई हैं. वहीं सुदर्शन के पिता चौधरी रणसिंह कैथल जिले की पाई विधानसभा से दो बार विधायक चुने गए थे. जिसके बाद उनको मंत्री भी बनाया गया था.

इनके परिवार में 4 बेटियां और एक बेटा है, लेकिन फिर भी बेटे की बजाय बेटियों ने ही अपने पिता की अर्थी को कंधा देकर दूसरे लोगों को संदेश देने का काम किया है कि आज के समय में बेटियां बेटों से कम नहीं है. चाहे वह खेल हो पढ़ाई हो या अपनी कोई रसम हो. हर चीज में बेटियां बेटों से बराबरी कर रही हैं. शहर के गणमान्य लोगों ने सुदर्शन सिंह के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

Last Updated :Nov 30, 2021, 3:40 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.