ETV Bharat / state

कुरुक्षेत्र में विदेश भेजने के नाम पर धोखाधड़ी, आरोपी एजेंट पंजाब के रोपड़ से गिरफ्तार

author img

By

Published : Aug 29, 2022, 3:12 PM IST

Fraud in the name of sending abroad in Kurukshetra
विदेश भेजने के नाम पर धोखाधड़ी करने वाला एजेंट गिरफ्तार

कुरुक्षेत्र में विदेश भेजने के नाम पर धोखाधड़ी का मामला सामने आया है. इस्माइलपुर गांव के एक व्यक्ति से पंजाब के एक एजेंट ने स्पेन भेजने के नाम पर लाखों रुपए लिए और उसे फर्जी वीजा और टिकट पकड़ा दिया. पुलिस ने आरोपी को पंजाब से गिरफ्तार कर लिया है.

कुरुक्षेत्रः हरियाणा के कुरुक्षेत्र में विदेश भेजने के नाम पर धोखाधड़ी का एक और (fraud in Kurukshetra) मामला सामने आया है. विदेश भेजने के नाम पर फर्जी एजेंट ने एक व्यक्ति से 5 लाख 60 हजार रुपए ले लिए और उसे नकली वीजा और टिकट थमा दिया. पीड़ित ने मामले की शिकायत पुलिस को दी, जिसके बाद इस्माइलाबाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी एजेंट बलजीत सिंह को पंजाब के रोपड़ से गिरफ्तार (Fraud in the name of sending abroad in Kurukshetra) कर लिया है. पुलिस प्रवक्ता नरेश ने बताया कि 14 मई 2022 को मुकेश कुमार वासी इस्माइलपुर ने पुलिस को एजेंट की शिकायत की थी. जिसमें बताया था कि उसका भाई मनोज कुमार विदेश जाना चाहता है.

मुकेश ने बलजीत सिंह नाम के शख्स से स्पेन भेजने के लिए बात की. उसकी मुलाकात सितंबर 2021 में इस्माइलाबाद अनाज मंडी में हुई थी. उसने आरोपी को तब बताया था कि वो विदेश में भेजने का भी काम करता है. मुकेश ने भी अपने भाई को विदेश भेजने के लिए उससे बात की और कुछ लाख रुपयों में उनका सौदा तय हो गया. आरोपी ने पीड़ित से डील के तहत किस्तों में लाखों रुपये नकद व बैंक खातों के जरिए लिए. लाखों रुपए लेने के बाद आरोपी ने मुकेश के भाई मनोज को फ्लाइट के लिए दिल्ली भी बुला लिया.

दिल्ली बुला कर आरोपी ने पीड़ित को जो वीजा व टिकट दिया वो जांच में फर्जी (crime news in Kurukshetra) निकले. पीड़ित ने जब दी हुई रकम वापस मांगी तो बलजीत सिंह ने रकम देने से मना कर दिया. पीड़ित ने मामले की शिकायत थाना इस्माइलाबाद में दी जिसकी जांच उप निरीक्षक रमेश कुमार को सौंपी गई. पुलिस टीम ने मामले में गंभीरता दिखाते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया और रिमांड पर ले लिया है. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर उससे पीड़ित से ली गई रकम बरामद करने की कोशिश कर रही है.

ये भी पढ़ें: कुरुक्षेत्र में विदेश भेजने के नाम पर 25 लाख रुपये की धोखाधड़ी, आरोपी गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.