कुरुक्षेत्र में पराली जलाने को लेकर अब तक 315 के कटे चालान, 6 लाख का लगा जुर्माना

author img

By

Published : Nov 2, 2021, 4:49 PM IST

stubble burning fine kurukshetra

पराली में आग लगाने वाले किसानों पर लगातार कार्रवाई (stubble burning fine kurukshetra) की जा रही है. कुरुक्षेत्र जिले में कृषि विभाग अब तक फसल अवशेषों में आग लगाने को लेकर 315 चालान कर चुका है और कुल 6 लाख का जुर्माना लगाया जा चुका है.

कुरुक्षेत्र: जिले में फसल अवशेषों में आग लगाने वाले लोगों के खिलाफ लगातार जुर्माना (stubble burning fine kurukshetra) लगाया जा रहा है. जिला उपायुक्त मुकुल कुमार ने कृषि विभाग के अधिकारियों को गम्भीरता के साथ फील्ड में काम करने के आदेश दिए हैं. कुरुक्षेत्र में कृषि विभाग अब तक फसल अवशेषों में आग लगाने को लेकर 315 चालान कर चुका है और कुल 6 लाख का जुर्माना लगाया जा चुका है.

कुरुक्षेत्र उपायुक्त मुकुल कुमार ने कहा कि कुरुक्षेत्र जिले में फसल अवशेषों में आग लगाने वाले लोगों के खिलाफ जुर्माना लगाया जा रहा है. इतना ही नहीं बार-बार ऐसा करने वाले किसानों के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज की जा रही है. इस विषय को लेकर सभी अधिकारी गम्भीरता से कार्य कर रहे हैं. जिले में किसानों को पराली प्रबंधन के प्रति जागरूक भी किया जा रहा है ताकि फसल अवशेषों में आग लगाने की घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके.

ये भी पढ़ें- आज हरियाणा कैबिनेट की बैठक, कई अहम फैसलों पर लग सकती है मुहर

उपायुक्त ने कृषि विभाग के अधिकारियों की रिपोर्ट पर चर्चा करते हुए कहा कि हरसेक के माध्यम से 458 और अन्य माध्यमों से 69 सहित कुल 527 आग लगाने से संबंधित घटनाएं सामने आई हैं. इन सभी लोकेशन पर कृषि विभाग की टीमें पहुंची. उन्होंने कहा कि कृषि विभाग की टीमों ने कृषि भूमि पर 361 जगहों पर आग लगने की पुष्टि की है. इसके साथ ही अब तक कृषि विभाग की तरफ से 315 चालान किए जा चुके हैं और इन चालानों के माध्यम से 6 लाख 35 हजार रुपए का जुर्माना किया गया है.

इतना ही नहीं 6 केसों में कृषि विभाग की तरफ से आगामी कार्रवाई की जा रही है. कुरुक्षेत्र में सभी टीमें दिन-रात फानों में आग लगाने वालों पर नजर रखे हुए है. सभी का प्रयास है कि कुरुक्षेत्र में फानों में आग ना लगाने दी जाए और जो आग लगाने का प्रयास करे उसके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई भी की जाए. उन्होंने कहा कि फानों को मिट्टी में दबाने से फायदा मिलता है. केंद्र व राज्य सरकार की तरफ से कस्टम हायरिंग सेंटर के लिए करोड़ों रुपये की राशि जारी की गई है.

ये भी पढ़ें- ऐलनाबाद उपचुनाव: इनेलो के अभय चौटाला जीते, बीजेपी प्रत्याशी ने दी कड़ी टक्कर

इसके तहत 50 प्रतिशत से 80 प्रतिशत सब्सिडी का भी प्रावधान किया गया है ताकि किसान फसल अवशेषों को जलाने की बजाए अवशेषों को खेत में ही मिलाने के लिए कृषि यंत्रों का प्रयोग कर सकें. उन्होंने कृषि विभाग के अधिकारियों को आदेश देते हुए कहा कि गांव-गांव जाकर किसानों को फसल अवशेष प्रबंधन के लिए जागरूक करें. साथ ही उन्होंने अधिकारियों को सख्त आदेश दिए कि कुरुक्षेत्र में सभी टीमों एक्टिव मोड़ में रहेगी और जो भी आदेशों की अवहेलना कर उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाए.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.