ETV Bharat / state

SYL नहर में बोरे में बंद मिला चार साल के बच्चे का शव, पत्थर के टुकड़े भी मिले, हाथ में लगी मिली ड्रिप

author img

By

Published : Aug 5, 2023, 6:57 AM IST

child murder in kurukshetra
child murder in kurukshetra

कुरुक्षेत्र में एसवाईएल नहर की सफाई के दौरान बंद कट्टे में 4 साल के बच्चे का शव मिला. बच्चे के शव के साथ पत्थर के टुकड़े भी मिले हैं.

कुरुक्षेत्र: किरमच गांव में उस वक्त सनसनी फैल गई जब एसवाईएल नहर की सफाई के दौरान बंद कट्टे में 4 साल के बच्चे का शव मिला. खाद के कट्टे (बोरे) को जब खोला गया तो उसमें पत्थर के टुकड़े भी मिले. नहर साफ कर रहे कर्मचारियों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेजा. अभी तक बच्चे की पहचान नहीं हो पाई है.

ये भी पढ़ें- रेवाड़ी में जोहड़ में डूबने से 8 साल के बच्चे की मौत, 12 घंटे बाद बरामद हुआ शव

वहीं पुलिस ने शुरुआती जांच में बच्चे की हत्या की आशंका जताई है. जानकारी के अनुसार किरमच गांव के पास एसवाईएल नहर में मशीन से नहर को साफ किया जा रहा था. इस दौरान कचरे के साथ 1 कट्टा भी बाहर निकला. जब ये कट्टा कचरे के साथ बाहर निकला तो उसपर किसी ने ध्यान नहीं दिया. कुछ देर बाद आवारा कुत्ते इस कट्टे को खींचने लगे. जिसके बाद मौके पर मौजूद लोगों ने कट्टे को खोल कर देखा तो उनके होश उड़ गए.

कट्टे में चार साल के बच्चे का शव कपड़े में बंधा हुआ मिला. शव के साथ कट्टे में पत्थर के टुकड़े भी मिले. पुलिस के मुताबिक शव 3 से 4 दिन पुराना लग रहा है. बच्चे के हाथ पर गुलकोस वाली ड्रिप भी लगी हुई है. आदर्श थाना प्रभारी देवेंद्र कुमार ने बताया कि किरमच गांव में ग्रामीणों को नहर से बच्चे का शव बरामद होने की जानकारी मिली थी. पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी हाउस भिजवा दिया. फिलहाल बच्चे के शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है.

ये भी पढ़ें- Kurukshetra News: कुरुक्षेत्र में बहन भाई की मौत, रात को खाने के बाद बिगड़ी थी तबीयत

बच्चे की उम्र करीब 4 साल बताई जा रही है. बच्चे ने हरे रंग की टीशर्ट और संतरी रंग की निक्कर पहनी हुई है. बच्चे के देखने से मालूम होता है कि बच्चे की हत्या करके उसको नहर में फेंका गया है, क्योंकि जिस कट्टे (बोरे) में बांधकर शव को फेंका गया है. उसमें से पत्थर के टुकड़े भी निकले हैं. बच्चे के शव को 72 घंटे के लिए मोर्चरी हाउस में रखवा जाएगा. उसके बाद भी अगर बच्चे की शिनाख्त नहीं हुई तो शव का पोस्टमार्टम करवा कर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.