ETV Bharat / state

Youth Commits Suicide in Karnal: ब्लैकमेलिंग से परेशान युवक ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट में इंस्टाग्राम महिला मित्र को बताया जिम्मेदार

author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Sep 13, 2023, 3:31 PM IST

Youth Commits Suicide in Karnal
Youth Commits Suicide in Karnal

Youth Commits Suicide in Karnal: करनाल में एक युवक ने ब्लैकमेलिंग से तंग आकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली. बताया जा रहा है कि आरोपी महिला युवक से काफी पैसे ऐंठ चुकी थी. उसके बावजूद वो और भी पैसे की डिमांड कर रही थी और थाने में युवक के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवा दिया था.

करनाल: इंस्टाग्राम महिला मित्र की कथित ब्लैकमेलिंग से तंग आकर एक युवक ने संदिग्ध परिस्थितियों में आत्महत्या कर ली. जब परिवार वालों ने युवक को देखा तो आनन-फानन में उसको अस्पताल में भर्ती किया, जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया गया. अस्पताल प्रशासन की तरफ से घटना की सूचना पुलिस को दी गई, जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेजा. मृतक युवक ने मरने से पहले सुसाइड नोट में एक महिला और उसके परिवार के कुछ सदस्यों पर ब्लैकमेल करने का आरोप लगाया है.

जानकारी के अनुसार मृतक का नाम संदीप कुमार है, जो करनाल के गांव रतनगढ़ का रहने वाला है. वह पिछले कई सालों से पुरानी बाइक बेचने और खरीदने का काम करता है. परिवार के सदस्य जयकुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि संदीप की करीब 2 साल पहले इंस्टाग्राम पर एक महिला के साथ दोस्ती हो गई थी. वो महिला गोहाना की रहने वाली है. थोड़े ही समय बाद किरण संदीप को पैसों के लिए ब्लैकमेल करने लगी. जिसके चलते संदीप ने महिला को कई बार पैसे दिए भी थे.

ये भी पढ़ें- प्रेमिका कर रही थी ब्लैकमेल, करनाल में युवक ने खा लिया जहर, अस्पताल में भर्ती

मृतक के परिजन ने बताया कि पैसा लेने के साथ ही महिला की डिमांड और ज्यादा बढ़ती गई, जिससे संदीप तंग आ गया क्योंकि उसकी आर्थिक स्थिति इतनी मजबूत नहीं थी. जब मृतक ने महिला को पैसा देना बंद कर दिया तो उसने संदीप के खिलाफ जुलाई महीने में घरौंडा थाने में शिकायत दर्ज करा दी. लेकिन बाद में दोनों के बीच करीब 5 लाख रुपए में समझौता हो गया. मृतक संदीप ने 3 लाख कैश और 2 लाख रुपये रुपये का चेक महिला को दे दिया. संदीप के पास पैसे ना होने के चलते 2 लाख का चेक बाउंस हो गया.

इसके बाद महिला ने अपनी बेटी से महिला थाने में संदीप के खिलाफ पास्को एक्ट के तहत मामला दर्ज करवा दिया. मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने संदीप को 11 सितंबर को थाने में जांच के लिए बुलाया था. घरवालों के मुताबिक 2 लाख रुपए का चेक बाउंस होने के बाद महिला की डिमांड फिर से 5 लाख की हो गई. जिसको देने में संदीप असमर्थ था. इसी से परेशान होकर उसने सुसाइड कर लिया. मृतक युवक के दो बच्चे हैं.

ये भी पढ़ें- ASI की हत्या के दो आरोपी गिरफ्तार, दोस्त बनकर पहले जीता भरोसा, फिर उतार दिया मौत के घाट

करनाल के सदर थाना जांच अधिकारी ने बताया मृतक युवक के पिता ने शिकायत दी है, जिसमें उन्होंने अपने बेटे की मौत का जिम्मेवार एक महिला, उसके पति, उसके भाई और मां को बताया है. पुलिस ने मृतक का सुसाइड नोट भी बरामद कर लिया है, जिसमें उसने महिला पर अपने परिवार के सदस्यों के साथ मिलकर ब्लैकमेल करने का आरोप लगाया है. सुसाइड नोट में लिखा है कि उनकी ब्लैकमेलिंग से तंग आकर वो आत्महत्या कर रहा है. पुलिस ने धारा 306 और 34 के तहत मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.